Best 89+ Sad shayari in hindi 2025
आज के हमारे इस बेहतरीन पोस्ट में आप सभी का स्वागत है आज का हमारा पोस्ट Sad shayari in hindi है इस पोस्ट में हमने बेहतरीन हिंदी शायरी के साद शायरी का कलेक्शन तैयार किया है जो कि एकदम यूनिकॉर्न प्रीमियम शायरीहै ।
हिंदी शायरी की बात और उसमें हिंदी शायरी कि बात होना बहुत जरूरी है क्योंकि जीवन में खुशियां तो है लेकिन वही दुख भी बहुत हैं उन तो को कहना और साझा करना बड़ा मुश्किल होता है कुछ को जीवन से प्रॉब्लम है कुछ को अपने साथी से कुछ को प्रेम नहीं मिला कुछ को मिला तो छूट गया हमारी शायरी इन्हीं लोगों को डेडीकेटेड है और उम्मीद करता हूं कि यह उन्हें जरूर पसंद आएगी और अगर आपको पसंद आए तो नीचे कमेंट बॉक्स में आप बता सकते हैं कि आपको हमारी शायरी कैसे लगी। ।।
Sad shayari in hindi
खत्म हो गया उनसे भी रिश्ते जिनको देखकर लगता था यह उम्र भर साथ देंगे ..।।

अगर कोई आपसे उम्मीद रखता है तो यह उसकी मजबूरी नहीं बल्कि आपके साथ लगाव और विश्वास है ।।
हर दर्द सबक देता है और हर सबक इंसान को बदल देता है ।।
बेहतरीन लोग इत्तेफाक से मिलते हैं और इत्तेफाक हर किसी की जिंदगी में नहीं होते ।।
Best 2 Line Sad Shayari in Hindi
जब भी आऊंगा पूर्ण विराम लगा कर जाऊंगा,
प्रेम में अर्ध विराम नहीं आता ।।
घमंड किस किस बात का करना मिट्टी के बने हो मिट्टी में मिल जाओगे और रोते हुए आए थे रुलाते हुए चले जाओगे ।।
ख्वाब से तो खत्म हो गई बस जो बची है वह जिम्मेदारियां है ।।
श्री कृष्ण कहते हैं कि परिणाम जानते हुए भी अंत तक निभाना प्रेम है ।।
Heart Touching Sad Shayari in Hindi

भले गुस्से वाली है, मगर निभाने वाली तो है ।
छोटी-छोटी बात पर समझाएगा वह इंसान तुम्हें जिसे वास्तव में तुम्हारे साथ रहना होगा ।।
अगर उसे मोहब्बत होगी तो संभाल कर रखेगा मुझे सुना है मर्द अपनी पसंदीदा स्त्री को खोने से बहुत डरता है ।।
किसी एक के लिए रहना और उसी का रह जाना, सबके बस के बात नहीं ।।
योजना कितनी भी हो अंत में होगा वही जो तय है ।।
Sad Shayari in Hindi for Broken Heart

कितना अच्छा होता ना अगर यादें भी डिलीट हो जाती ।
तुम्हारे पास मुझे से बहुत है पर मेरे पास तुम जैसा कोई नहीं ।।
सब्र करना सीख लो जिद्द से हर चीज नहीं मिलती ।।
तुम मेरी वह खुशी हो जिसे इत्तु सा भी किसी और को ना दूं।।
निभाने वाले मनाया करते हैं chhoda नहीं करते ।।
Sad Shayari 2 Lines

मना थोड़ी सी कमियां है हमने तो संभाल लिया कर,
वादा है माफी हम भी मांगेंगे बस तो हंस के माफ कर दिया कर ।।
बातें कम हो लेकिन प्यार कम मत करना बेशक जी भर के लड़ लेना मगर कभी साथ में छोड़ना ।।।
मैं क्या हूं तुम्हारे लिए यह तुम्हारा मन जाने मेरे लिए इस शोर से बड़ी दुनिया में सुकून हो तुम। ।
Sad Shayari in Hindi for Love
तुम्हारे लिए मेरा ख्याल नहीं बदलेगा साल तो बहुत बदलेंगे पर मेरा प्यार नहींबदलेगा ।।।
तुम चाहे पूरी दुनिया घूम लेना सुकून तुम्हें मेरी बकवास नहीं मिलेगा ।।
किसी का साथ छोड़ने से पहले एक बार ही जरूर सोचना कि उसके साथ अब तक क्यों थे तुम ।।
हद से ज्यादा प्रेम हो जाए तो समझ लेना बिछड़ना तो तय है ।।
उम्मीद अच्छी है पर हर किसी से नहीं ।।
अगर मैं नफरत के काबिल हूं तो सोचिए मत शौक से कीजिए ।।
Sad Shayari in Hindi for Girlfriend

दिल की जिद हो तुम वरना इन आंखों से बहुत चेहरे देखे हैं ।।
जिस तरह मैंने चाहा है तुम्हें कोई और चाहे तो बेशक भूल जाना मुझे ।।
हंस कर कोना और खोकर हंसना दोनों में हिम्मत चाहिए ।।
Sad Shayari in Hindi with Image
दिमाग को खूब पटना लेकिन दिल को हमेशा पड़ी रखना ताकि यह भावनाओं को समझने में हिसाब किताब ना करें ।।।
कि मेरे जीवन से प्रेम का समाप्त हो जाना केवल तुम्हारे निर्णय का परिणाम हुआ था ।।
ख़ुद से बेहतर खुद का कोई हमसफर नहीं ।।
पसंद एक ही रखो चाहे वह मिले या ना मिले। ।
Emotional Sad Shayari in Hindi

कुछ ख्वाब तुमने तोड़ दिए
बाकी मैंने देखना छोड़ दिए ।।
कठोर इतनी हो कि सब कुछ चिल सकती हो और नरम इतनी की छोटे शब्द भी छुप जाते हैं ।।
मुझे आशा है कि आपको हमारी पोस्ट Sad shayari in hindi पसंद आई होगी अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो पसंद आई हो तो आप इस पोस्ट को आगे सोशल मीडिया और अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर जरूर शेयर करें और अगर आप इस पोस्ट के बारे में कुछ कहना या मैं सुझाव देना चाहते हैं तो अपनी कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं ।
अगर आप हिंदी शायरी का और भी कलेक्शन और बेहतरीन शायरी पढ़ना चाहते हैं तब हमारी वेबसाइट के होम पेज पर जाकर और भी हमारी पब्लिश की हुई पोस्ट को देख सकते हैं ।।