Top 50 Viral Shayari on Instagram (2025 Edition)
दोस्तों आज कल के सोशल मीडिया पर बहुत सारी शायरी वायरल हो रही है,जो लोगों द्वारा बहुत प्यार किया जा रहा है। इसलिये हमने आपके लिए उन सभी Viral Shayari on Instagram का एक कॉलसेशन तैयार किया है। हमारी कोशिश आप सभी तक बेहतरीन कंटेंट और वही शायरी जो आप पढ़ना चाहते है।
Instagram par viral shayari जो हिंदी शायरी के सागर को लोगों तक पहुचाया जा रहा है। हमारी पोस्ट हमने हिंदी शायरी और उर्दू शायरी का एक मिक्स कलेक्शन है। मुझे उम्मीद है आप सभी इस पोस्ट को पूरा पढ़ोगे और अगर ये पोस्ट अच्छा लगा तो निचे कमेंट करके हमारे साथ शेयर करे।
Viral Shayari on Instagram
किसी की याद आई थी, इस क़दर के आँखों ने भी दर्द महसूस किया।

तुझसे मिलने की ख्वाहिश अब भी है, पर वक़्त और हाल दोनों बदल गए हैं।
मैं ख़याल हूँ किसी और का, मुझे सोचता कोई और है।
एक आँसू ही काफ़ी है दर्द ज़ाहिर करने के लिए।
जिन्हें हम भूल गए, वो यादों में ज़िंदा रहते हैं।
बस एक पल का साथ चाहिए था, उससे ज़्यादा कुछ नहीं।
तेरे बिन जी लेंगे हम, बस याद रहे तू भी कहीं ज़िंदा है।
जो ख़्वाबों में आए, उनसे ज़्यादा हक़ है उन यादों का।
ये भी पढ़े !!
sad Instagram shayari 2 line
आँखों ने पूछा, दिल ने छुपाया, बातें अधूरी रह गईं।

दिल ने कहा छोड़ दे, पर यादों ने मना लिया।
तेरे होने का एहसास अब भी मेरे साथ है।
कुछ तो बात थी हम में, वरना इतना दर्द कहाँ से आता।
खुशियों का वजूद हो तुम, और ग़म का सबब हो तुम।
मोहब्बत करने वाला कभी हार नहीं मानता।
तेरे बिना गुज़ारा भी एक अजीब सफ़र है।
अकेले रहना सीख लिया है, पर तन्हा नहीं होना।
Instagram Yaad shayari in hindi 2 line
दिल से गुज़र कर देखो, यादें छू जाती हैं।

वो बातें जो कह न पाए, आज दिल पे बैठ जाती हैं।
मंज़िलों से बड़ा है रास्ता, और यादों से बड़ा तूफ़ान।
आँसू छुपाना छोड़ दो, दर्द दिखा दो थोड़ा सा।
हम उन्हें ढूँढते हैं जो “btw” का नाम रखते हैं।
न मिल पाने की वजह भी कोई फ़िक्र बन जाती है।
रात का अँधेरा भी बताता है, कितना गहरा है दर्द।
वो लम्हा याद है, जिसमें हम ख़ामोश थे।
heart touching lines for Instagram shayari
जब दिल टूट जाता है, लफ़्ज़ों का कोई मतलब नहीं रहता।

ख़ामोशी भी एक शायरी है, जो हर किसी को समझ नहीं आती।
जो दिल पर निशान बना जाए, वो रिश्ता याद रह जाता है।
होंठों पे बस नाम था तेरा, लफ़्ज़ों पे ना गुज़री थी।
जो चाहा था हमने, उससे ज़्यादा चाहा गया हमें।
ज़िंदगी एक किताब है, जिसकी हर पंक्ति में दर्द छुपा है।
तेरे जाने के बाद भी, तेरा साया साथ है।
दिल से निकलते हैं, पर यादें वहीं रूट जाती हैं।
कहीं न कहीं, तेरी तस्वीर दिल में अब भी बसी है।
वक़्त बदला है, लोग बदले हैं, हम वैसे ही हैं।
viral shayari on Instagram in hindi
खुश रहना है तो यादों को आज़ाद कर दो।

जिन्हें प्यार दिया, उन्हें पाना ज़रूरी नहीं।
उसकी मुस्कुराहट मेरी कमज़ोरी बन गई।
दर्द अगर ज़िंदा रह सके, तो शायरी बन जाती है।
जलती हुई अश्रु भी कहानी कह जाती है।
वो बातें जो कभी हुई न करो, याद बहुत आती हैं।
वो ख़्वाब जो अधूरे रह गए, नींद में भी आते हैं।
तेरे बेवजह से, दिल बेवजह रो पड़ता है।
Hurt shayari for Instagram shayari in hindi
हर ख़ुशी का सबब ढूँढता हूँ, तू नहीं मिलती।

ज़ख़्म दिल के ऊपर हैं, पर दिखने की हिम्मत नहीं होती।
मोहब्बत का रंग ज़्यादा गहरा है, और दर्द ज़्यादा हक़ीक़ी।
दिल न पूछे कितनी दूरी है, बस याद ही याद रह जाती है।
हर बार उसका ज़िक्र होता है, फिर यादों का तूफ़ान आता है।
रास्ते बदले हैं, मंज़िलें वही हैं।
उसकी यादों में ख़फ़ा हो गया, मगर उसको ख़बर भी न हुई।
बस एक बार लौट आ, फिर पूरी राह सही हो जाएगी।
दोसोत्न हमारी कोशिश रहती है अप सभी तक अच्छी और बेहतरीन शायरी का एक कलेक्शन शेयर करे और ये पोस्ट भी उन कलेक्शन में से एक था, आशा है ये पोस्ट Viral Shayari on Instagram पूरा पढ़ा है तो उम्मीद से पसंद आया होगा अगर ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट शेयर करे और साथ ही अगर आप हमसे कुछ शेयर करना चाहते है तो आप नीचे कमेंट में बता सकते है।
अगर आप और कलेक्शन पढ़ना चाहते है तो हमारे साईट के होम पेज पर प्रीमियम शायरी अवेलेबल है। आप विजिट कर सकते है : visit : morningsuvichar.com
