Chai Shayari 2 line

Best [ 149+ ] Chai Shayari In Hindi for 2026

दोस्तों आज का हमारा शायरी का एक नया पोस्ट आया है। आजकल हर किसी को चाय जरूर पसंद है। और इसलिये आप सभी के लिए हम चाय पर सबसे अच्छी और बेहतरीन chai shayari in hindi लेके आए है। मुझे उम्मीद है आप सभी को हमारी साईट की ये पोस्ट आप सभी को जरूर पसंद आएगी।

चाय आज के टाइम में इंडिना में हर कोई सुबह उठते ही चाय से ही शुरू करता है। चाय से ही उनकी दिनचरीय शुरू होती है। बिना चाय के लोग नींद से नहीं उठ पाते है। और आप देखोगे आज गलियों में और शहर में छोटी छोटी टपरी होती है जहाँ लोग चाय पीते है। और करोड़ों चाय एक दिन में पी जाते है।

अगर आप भी चाय पीने के शौखीन है तो ये पोस्ट आप सभी को बहुत ही ख़ास लगेगी। आप सभी इस पोस्ट को बहुत पसंद करने वाले हो। तो चलिए फिर बिना देरी के इस पोस्ट को पढ़ते है। और इस पोस्ट को अपने चाय को पसंद करने वाले दोस्त को ज़रूर शेयर करे।

Chai shayari

ना इश्क़ ना कोई राय चाहिए,

सर्द मौसम है बस चाय चाहिए।।

Chai shayari
Chai shayari

अदाये तो देखिए बदमाश चायपती की,

थोड़ी धुध में क्या डाली शर्म से लाल हो गई।।

जो वक्त के साथ बदल जाए तो राय होती है, 

जब ज़िंदगी में कुछ नहीं होता, तब बस चाय होती है।

जब सुबह सुबह तेरे प्यार के नग़मे को गुनगुनाता हूँ,

लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूँ,

chai shayari in hindi

 इश्क चाय का इस कदर हावी है,

दिमाग ताला है और चाय चाबी है।

महंगी गाड़ी में भी सस्ती ‘चाय’ पीया करते है,

अपनी ख्वाबो की दुनिया में हम इस तरह जीया करते है..!

मेरी तो बस एक ही राय है,

 दुनिया की सबसे बहतरीन चिज़ चाय है…

Chai shayari in hindi 2 line

दिल को बहलाने के लिए कुछ तो चाहिए,
चाह ना सही… तो चाय ही सही।

एक फीकी चाय पीनी है
तुम्हारी मीठी बातों के साथ।

मक़सद तो दिल की बातें सुनना-सुनाना है,
चाय तो फ़क़त मुलाक़ात का बहाना है।

चलो अब चाय पीते हैं कहीं पर,
तुम्हारे शहर में सर्दी बहुत है।

शाम की चाय उन के साथ पियूँ,
दिल की हसरत बहुत पुरानी है।

शाम से ही मेरा दिल बेकरार  रहता हैं, 

अगले वक्त की चाय का इंतजार रहता हैं …. 

chai Lover shayari in hindi

अल्लाह ऐसी बीमारी से बचाए
जिसमें हकीम चाय से परहेज़ बताए!

तस्वीरों के साथ इश्क का वहम पाल रखा है,

 वो तेरा चाय का जूठा कप आज भी सम्भाल रखा है।

कुछ आदत कहते हैं, कुछ इबादत कहते हैं,
इसी चाय के नाम को हम मोहब्बत कहते हैं।

चाय का कप थोड़ा बड़ा रखना,

इस मुलाकात सारी शिकायते खत्म करनी है!

एक मुझे ख़्वाब देखने के सिवा,
चाय पीने की गंदी आदत है।

र्मी में भी सर्द हवा जैसी है,

मेरी चाय बिल्कुल दवा जैसी हैं।

Chai Shayari 2 line

किसको बोलूँ हेलो और किसको बोलूं हाय,
हर टेंशन की एक ही दवा है — अदरक वाली चाय!

चलो इस बेफिक्र दुनिया को खुल कर जी लेते हैं,

 सब काम छोडो, पहले चाय पी लेते हैं।

ज़िंदगी में परेशान बहुत हूँ, किसी की राय मिल जाए,
दिलासे की ज़रूरत नहीं बस, एक कप चाय मिल जाए।

मिलो कभी चाय पर फिर किस्से बुनेंगे,

तुम ख़ामोशी से कहना हम चुपके से सुनेंगे।

दोस्तों मुझे आशा है की आप अभी को हमारी ये पोस्ट चाय शायरी इन हिंदी Chai Shayari 2 line ज़रूर पसंद आई होगी। अगर ये पोस्ट आप को अच्छी लगी और पसंद आई तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

अगर आप और भी शायरी पढ़ने का शौक रखते है तो आप इस साईट के होम पेज पर जाके पढ़ सकते है। जहाँ आपको और भी बेहतरीन कंटेंट पढ़ने को मिलेगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *