Never Give up shayari in hindi
नमस्कार दोस्तों, आज का हमारा यह खास पोस्ट Never Give Up Shayari in Hindi पर आधारित है। आप सभी का MorningSuvichar.com पर दिल से स्वागत है। यह पोस्ट उन सभी लोगों के लिए है जो ज़िंदगी में कभी न कभी टूट जाते हैं, हार मानने लगते हैं, या फिर हालातों से थक कर रुक जाने का मन बना लेते हैं। हम जानते हैं कि ज़िंदगी आसान नहीं होती और हर इंसान के जीवन में ऐसे पल ज़रूर आते हैं जब सब कुछ खत्म-सा लगने लगता है।
कई बार मेहनत करने के बाद भी रिज़ल्ट नहीं मिलता, सपने टूटते हैं, अपने लोग साथ छोड़ देते हैं और आत्मविश्वास धीरे-धीरे कम होने लगता है। ऐसे समय में इंसान को सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है हौसले, धैर्य, और खुद पर भरोसे की। इसी सोच के साथ हमने इस पोस्ट में Never Give Up Shayari, Motivational Shayari in Hindi, और Positive Life Shayari का एक ऐसा कलेक्शन तैयार किया है, जो आपके अंदर फिर से लड़ने की ताकत पैदा कर सके।
Never give up shayari in Hindi सिर्फ शायरी नहीं होती, बल्कि ये वो शब्द होते हैं जो टूटे हुए इंसान को फिर से खड़ा होने की हिम्मत देते हैं। जब आप सुबह उठते हैं और मन में निराशा होती है, तब अगर कुछ सच्चे और मजबूत शब्द पढ़ने को मिल जाएँ, तो दिन की शुरुआत ही अलग ऊर्जा के साथ होती है। इसी वजह से यह पोस्ट खास तौर पर Morning Suvichar के लिए तैयार की गई है, ताकि आपकी सुबह उम्मीद और सकारात्मक सोच से भरी हो।
Never give up shayari in Hindi
उड़ान तो भरना है चाहे कई बार गिरना पड़े
सपनों को पूरा करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े ।।
मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में तू जरा हिम्मत तो कर
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में तू जरा कोशिश तो करो ।।
आज रास्ता बना लिया है तो कल मंजिल भी मिल जाएगी
हौसलों से भारी यह कोशिश एक दिन रंग भी जरूर आएगी।।
जिंदगी में कभी हार मत मानो
मेरी जिंदगी की कहानी में यह कभी
नहीं लिखा होगा कि मैं हार मान लूंगा ।।
शंकर से कभी डरना नहीं होता है क्योंकि
यह भी यह कहानी है जो सफलता होने के बाद सबको बतानी है।।
पैसे कमाने के लिए डिग्री हो या ना
हो बस करने की वह दौड़होनी चाहिए ।।
हर तो वह है जो शिकायत बार-बार करता है
और जीता था वह है जो खुशी से हजार बार करते हैं ।।
सुबह पढ़ो या रात को हमेशा दिल में रखो इस बात को ,सफल बनाना है एक दिन अपने आप को ।।।
कौन कहता है कि तुमसे ना हो पाएगा कोशिश करके देखो क्या पता पहले अटेम्प्ट में ही होजाएगा ।।
मैंने तो हर फील्ड में है करनी पड़ेगी दोस्त, बेकार पड़े रहने से तो लोगे भी जंग लग जाते हैं ।।
कैसे रुक जाऊं मैं मैं जानता हूं मेरा कामयाब होना कितना जरूरी है ।।
बिना पढ़ाई के जीवन अधूरा होगा अध्ययन करने से तेरा हर लक्ष्य पूरा होगा ।।
मस्तक उनका भी झुकेगा अहंकार उनका भी टूटेगा तो बस शांत रहकर बढ़ता चल मंजिल की ओर आज तुझे मैन के आगे झुका है कल तेरे आगे पूरा जमाना झुकेगा ।।
हार मान लेना सबसे आसान होता है
हम मानते हैं कि हार मान लेना सबसे आसान होता है, लेकिन हार न मानना ही असली जीत की शुरुआत होती है। कभी-कभी ज़िंदगी हमें रोकती नहीं है, बल्कि हमें मजबूत बनाने के लिए धीमा करती है। यही सच्चाई इन never give up shayari in Hindi के हर शब्द में छुपी हुई है।
हमें पूरी उम्मीद है कि जब आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ेंगे, तो आपको सिर्फ शायरी नहीं मिलेगी, बल्कि एक नई सोच, नया हौसला और खुद पर भरोसा भी मिलेगा। यह पोस्ट उन सभी के लिए है जो सुबह की शुरुआत कुछ अच्छा पढ़कर करना चाहते हैं और अपने मन को मजबूत बनाना चाहते हैं।
never give up shayari in Hindi
दूसरों को सोते देखती है जो आंख रात भर पड़ती है वह आंखें एक दिन इतिहास रिश्ते देखती है।।
पहचान बड़े लोगों से नहीं वक्त पर साथ देने वाले लोगों से करनी चाहिए और हर कभी नहीं माननी चाहिए ।।
हर जाना गलत नहीं है लेकिन हार मान लेना गलत है क्योंकि। केवल अंतिम नहीं एक नए वाक्य की शुरुआत भी है।।
अच्छे परिणाम लाने के लिए बातों से नहीं तुमको रातों से लड़ना पड़ेगा ।
दुनिया में 1% लोग धूप से चलते हैं बाकी 99% लोग बस एक दूसरे से जलते हैं ।।
बात कर रही है पर सच है लोग कहते हैं तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं और यदि लोग सच में साथ होते तो संघर्ष की जरूरत नहीं पड़ती ।।
जब भी रुकने का मन करे तो याद करना कि शुरू क्यों किया था ।।
मंजिल दूर है लेकिन जाना जरूरी है वक्त बुरा है लेकिन बदलना जरूरी है ।।
दोस्तों, हमें दिल से उम्मीद है कि यह Never Give Up Shayari in Hindi का पोस्ट आपके दिल और दिमाग दोनों को छू पाया होगा। अगर इस पोस्ट की कोई भी motivational shayari, positive shayari, या life changing lines आपको अपनी ज़िंदगी से जुड़ी लगी हो, तो समझिए कि यह पोस्ट अपने मकसद में सफल रही है। क्योंकि सही समय पर पढ़े गए सही शब्द इंसान की सोच को बदल सकते हैं।
याद रखिए, ज़िंदगी में हार और जीत दोनों आती हैं, लेकिन जो इंसान हार के बाद भी खड़ा हो जाता है, वही आगे चलकर मिसाल बनता है। कभी-कभी आपको लगेगा कि आप अकेले हैं, कोई साथ नहीं दे रहा, और रास्ता बहुत मुश्किल है। लेकिन यही वो समय होता है जब आपको सबसे ज़्यादा never give up पर भरोसा रखना चाहिए। हालात चाहे जैसे भी हों, अगर आपने खुद को संभाल लिया, तो मंज़िल खुद-ब-खुद करीब आने लगती है।
अगर इस पोस्ट में दी गई never give up shayari in Hindi ने आपको थोड़ी-सी भी ताकत दी हो, तो इसे अपने दोस्तों, परिवार और उन लोगों के साथ ज़रूर शेयर करें जो इस समय ज़िंदगी में संघर्ष कर रहे हैं। हो सकता है आपकी शेयर की हुई एक शायरी किसी के लिए उम्मीद की किरण बन जाए। कई बार हम नहीं जानते, लेकिन हमारे छोटे-से शब्द किसी की बड़ी लड़ाई आसान बना सकते हैं।
