Best [ 39+ ] Latest Travel shayari in hindi for 2026
दोस्तों, आज की हमारी पोस्ट Travel shayari in hindi पर है जिसमे हमने घूमने से जुड़े कहीं सारे शायरी और hindi travel caption का बेहतरीन पोस्ट को तैयार किया है। अगर आप भी रोज़ाना गुमना पसंद करते है और आप चाहते है आप रोज़ाना अपनी पोस्ट पर travel caption लगाए तो ये पोस्ट आप लोगों की काफ़ी हेल्प करेगा।
सब का अपना अलग अलग तरीका होता है अपने जीवन को अलग अलग दिखाने का और आप अपने सोशल मीडिया पर ज़्यादा ऐक्टिव है तो आपको daily New Instagram caption की need होती होगी अगर हाँ तो आप हमारी इस पोस्ट से अपने लिए कोई अच्छा सा कैप्शन सेलेक्ट कर सकते है।
Travel shayari in hindi
मंजिल की क़बर किसी को नहीं
सफ़र में ही तो ज़िंदगी हो।
सफ़र की धूप में अक्सर छाव मिल जाती है,
थके मुसाफ़िर को मंज़िल राह दिखा जाती है।।
कुछ मॉड ऐसे भी आए सफ़र में,
जहाँ मंज़िल से ज़्यादा राहों से मोहब्बत हो गई।

ये सफ़र हितो है जो हमे बताता है कितनी दूर तक चलना है, और कौन साथ निभाना है।।
हर सफ़र एक नई कहानी लिख जाता है, कुछ यादें छोड़ जाता है कुछ सबक सीखा जाता है।।
Hindi Travel Shayari
मंजिले तो मिलती रहेगी सफ़र में, मगर खो जाने का मजा भी कुछ और इस डगर में।।
क्या ख़बर कहाँ तक है ये सफ़र अपना?
बस चल दिए है, अब यही है सच्चा सपना।।
कुछ रिश्ते बने, कुछ टूटे गए सफ़र में, मगर तजुर्बे ऐसे मिले जो बदल गए उम्र भर में।
नासाज़ तबीयत भी चल पड़ती है सफ़र में, ख़ुशियों की आहट होती है हर कदम पर।
ये सफ़र ही तो है जो ख़ुद से मिलता है, अपनी ताक़त का एहसास दिलाता है।
मंजिले क्या है बस एक बहाना है,
असली मजा तो रास्तों में आनाजाना है।
मज़िल मिलेगी भटक कर ही सही,
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं ।।
Travel Shayari in Hindi 2 line
ज़िंदगी बहुत छोटी है, इसलिये अपना बेग पैक करो और निकल पड़ो।
सफ़र में धूप तो होगी जो चल स्काओ तो चलो सभी है भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो।
सफ़र के एहसास को बया करती शायरी। ।
मंजिल बड़ी हो तो सफ़र में करवा छूट जाता है, मिलता है मुकाम तो सबका वहम टूट जाता है। ।
इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई, हम ना सोए थक कर सो गई।।।
Travel Shayari 2 line
थे साथ कभी ना छूटे वादा करो।
प्यार का रिश्ता कभी ना टूटे दुआ करो।
हमसफर बनाके हर ख़ुशी में रंग भरों।
ज़िन्दगी की तरह ये वादियाँ भी कितनी हसीन है आसमान नीला और जमी रंगीन है।
मुझे ख़बर थी मेरा इंतज़ार घर में रहा,
ये हादसा था कि मैं उम्र भर सफ़र में रहा।
सफ़र वही हस्सीन होता है,
जो बिना मंजिल के भी सुकून देता है।
चल पड़े है राहों में मंज़िल की तलाश में,हर मॉड कुछ नया सिखाता है, इस सफ़र की किताब में ।।
न नक्सा चाहिए ना कोई रहूँगा साथ हो, बस दिल कहे जहाँ, चल पड़े वही हमारी बात हो।।
आओ दोस्तों ज़िंदगी को एक नया अनुभव लेते है, जमाने की भीड़ में चलो दोस्तों सफ़र करते है।।
Travel shayari in hindi copy paste
तेरे बाद मैंने जिसे चाहा वो है पेड़, पहाड़, झरने नदिया और सफ़र ।।
सफ़र छोटा ही सही पर यादगार होना चाहिए।
मुझे गुरूर है अपने किरदार पर, मैं जान वार दु अगर मुझे मुझ जैसा कोई मिल जाए, ।।
जरूरी है तस्वीरे लेना भी,
आईना गुज़रे लम्हे नहीं दिखता।
मन में कुछ भर कर जियेंगे,
तो मन भरकर कैसे जियेंगे।
सफ़र ही दोस्त है जो हर मॉड पर नया नजारा दिखता है।
कुछ ऐसे नजारे मिली उनसे की
बाक़ी सब नज़रअंदाज़ हो गए। ।
लम्हों की खताये, लफ़्ज़ों में क्या बताए।
किरदार जो भी हो, कहानी हसीन होनी चाहिए।
उस उड़ान से उम्मीद है मुझे जो मेरी ख़ुद की होगी।
मुझे उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट travel shayari in hindi पसंद आई होगी अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को आगे शेयर कर सकते है और अगर आप अपनी कोई ट्रैल से जुड़ी कोई भी शायरी शेयर करना चाहते है तो आप हमे शेयर कर सकते है।
अगर आप और भी अलग अलग तरह की शायरी पसंद करते हो पढ़ना तो आप हमारी साईट के होम पेज पर जाके विजिट कर सकते है। morningsuvichar.com
