Best 99+ Life shayari in hindi 2025
नमस्कार दोस्तों आज के हमारी जो पोस्ट है वह Life shayari in hindi है स्पष्ट मैंने जिंदगी से जुड़ी हुई कई बेहतरीन शायरी कोई कलेक्शन तैयार किया है यह सभी शायरी यूनिक है जब आप पढ़ेंगे तो आप महसूस करेंगे कि इन सभी शायरी को बड़े दिल से और जुड़ाव के रूप में लिखा है उम्मीद करता हूं कि आप इस पोस्ट को पड़ेंगे ।
हिंदी शायरी में life shayari भी एक बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है life shayari में हम Zindagi से जुड़े हुए उनके शो को जोड़ते हैं जो कई बार हमारे हाथों में नहीं होते हैं जिनके परिणाम और निर्णय कई बार दूसरों के हाथों में होते हैं जिनकी वजह से हमें लाइफ में अलग-अलग तरह के Situation और परेशानियां चलानी पड़ती है अगर आपको भी लाइफ में अक्सर ऐसा ही देखने को मिलता है तो आप इस लाइफ शायरी की पोस्ट को जरूर पढ़ें इसमें कहीं बेहतरीन और unique shayari लिखी हुई है नवमी करता हूं आप इस पोस्ट को पढ़ेंगे और जरूर दूसरों से साझा करेंगे ।।
Life shayari in hindi
परवाह ना कर तमाशे होते रहेंगे ता उम्र यह ख्याल रखना किरदार बेदाग रहे ।।

जो मिल जाता है वह आम हो ही जाता है खास वही है जो काश में है ।।
तुम समुद्र के हकदार हो एक खतरे के लिए मत रोना ।।।
I accepted हम किसी के लिए उतना जरुरी नहीं होते जितना हम सोचते हैं ।।
2 Line Life Shayari In Hindi
पत्थर में एक ही कमी है कि वह पिघलता नहीं लेकिन यही उसकी खूबी है कि वह बदलता नहीं ।।

Accept the situation and say चलो ये भी थी है ।।
दास्तान सुनाऊं और मजाक बन जाऊं बेहतर है मुस्कुराऊं और खामोश रह जाऊं।।
जाने कैसे हर बार हम की गलत हो जाते हैं कुछ कहे तब भी चुप रहे तब भी ।।
मुश्किल भी हम मुश्किलों के हल भी हम ।।
Life Shayari in Hindi 2 line
रूकना वहीं जहां दिल मुस्कुरा दे ।।

मंदिर में पूजा करें घर में कर क्लेश बापू तो बोझ लगे पत्थर लगे गणेश ।।
शरीर आराम की तलाश में और हालात पैसों की तलाश में मां शांति की तलाश में और दिल अपनों की तलाश में जीवन भर यही भटकता रहता है ।।
Positive One Line Life Shayari In Hindi
मन प्रेम के लिए नहीं भविष्य के लिए चिंतित है पार्थ ।।।

तकलीफ देने के बाद जताई गई मोहब्बत और नजरअंदाज करने के बाद दी गई अहमियत कोई मायने नहीं रखती। ।
हमारी गलतियों मशहूर है जमाने में फिक्र वह करें जिनके गुना पर्दे में है।
खबर छुपाई गई अफवाह उड़ाई गई कहानी कुछ और थी सुनाई कुछ और गई ।।
Sad Life Shayari in Hindi
नहीं चाहिए अपना पसंदीदा शक्श बस कोई ऐसा मिले जो गले लगा कर कहे कैसे सहा तुमने ये सब ।।

हकीकत से सामना हुआ तो पता चला लोग तो सिर्फ बातों से अपने थे ।।
कुछ अजीब सा चल रहा है यह वक्त का सफर एक गहरी सी खामोशी है खुद के अंदर ।।
विवाह करना बड़ी बात नहीं विवाह के बाद सुखी रहना बड़ी बात है क्योंकि माहौल देखकर तो विवाह से भरोसा उड़ गया है अब ।।
मुझे उम्मीद है आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा हमारी यह पोस्ट Life shayari in hindi एकदम यूनिक और premium shayari अगर आपने पूरा पढ़ा है और अगर आपको पसंद आई है तो इस पोस्ट के बारे में आप कमेंट कर सकते हैं जो भी आपकी राय है और इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले ताकि और भी लोगों तक ऐसी यूनिक और शायरी पहुंच सके मैं आशा करता हूं आप ऐसा जरूर करेंगे।
अगर आपको हिंदी शायरी की और भी अलग-अलग तरह की यूनिक शायरी पढ़ना पसंद है तो आप हमारी वेबसाइट मॉर्निंग suvichar.com पर जाकर होम पेज पर पढ़ सकते हैं जहां पर हमने बहुत ही बेहतरीन और अलग अलग तरह के टॉपिक पर हिंदी शायरी का कलेक्शन तैयार किया गया है।।