Bharosa shayari in hindi

Latest 41+ Best Bharosa shayari in hindi

नमस्ते दोस्तों आज का हमारा बहुत ख़ास पोस्ट bharosa shayari in hindi आप सभी के लिए है। इस पोस्ट में हमने अच्छे और बेहतरीन कोट्स एंड शायरी को जोड़ा है, जिसे पढ़ कर आप सभी रिलेट जरूर करेंगे।

दोस्तों कहीं बार जीवन में हम देखते है की कहीं सारे लोग अच्छे और बुरे आते है और हमे कभी किसी कारण से कभी किसी बात से धोका देते है, और हमारा लोगो से विश्वास उठ जाता है, जिससे हम फिर लोगों पर कभी भरोसा नहीं कर पाते है । लेकिन उन्हें कुछ कह नहीं पाते है हमारे मन में बहुत सारे सवाल रह जाते है, आज के इस पोस्ट में आपको बहुत बेहतरी bharosa shayari मिलेगी, जिसका उसे करके आप उन्हें जवाब दे सकते है।

Bharosa shayari in hindi

सच बोलकर किसी का दिल तोड़ दो मगर झूठ बोलकर किसी का भरोसा मत तोड़ना !!

Bharosa shayari in hindi
Bharosa shayari in hindi

जिंदगी में सबसे ज्यादा दुख दिल टूटने का नहीं बल्कि भरोसा टूटने पर होता है क्योंकि हम किसी पर भरोसा करके ही उससे दिल लगाते हैं ।।

खूब लड़ना खूब प्यार करना जो वक्त आए और ना पसंद आए तो इंकार भी करना लेकिन बस कुछ पल के मस्ती में किसी का भरोसा खराब मत करना ।।

क्यों वक्त भी तुम्हारे पास है वह सच में तुम्हारे पास है अगर सच आज का डॉग तो बस विश्वास भी तुम्हारे पास है ।।

अगर खो दिया उसको फिर जतन कर आओगे तोड़ा अगर भरोसा तुमने तो भरोसा फिर किधर से लाओगे ।।

bharosa shayari 2 lines in hindi

तुम होश में रहना साथ हमेशा रहना अगर लगे कभी जब नहीं होगा रखना भरोसा उसका साथ हमेशा होगा। ।

तोड़ देते है कई दफा कुछ वक्त के हालातो से ।

 समझ नहीं आता है इन विश्वास करने वालों से ।

क्यों इतनी खूबसूरत चीज लगती है हमें ।।

विश्वास तोड़ना आसान निभाने वालों से ।।

भरोसा तोड़ने वाली शायरी

भरोसा कोई एक तोड़ता है नफरत सबसे होने लग जाती है ।।

भरोसा तोड़ने वाली शायरी
भरोसा तोड़ने वाली शायरी

जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ मगर किसी के भरोसे का नहीं ।।

अगर निसार करे कोई पूरी जिंदगी तुम पर तो याद रखना रखना इतना की भरोसा नहीं टूटे कभी ।।

मेरी तस्वीर खोल कर देखना मिल जाए दाग दिल में खुद कर देखना तुम भी हैरान हो जाओगे वक्त आए तो सिक्का उछाल कर देखना ।।

खूब चाहा था तुम्हें अभी चाहता हूं कुछ अछाम बेटों ने दिए उन राज्यों का जवाब चाहता हूं तुम कर देते हो दूर कभी चले आते हो कभी मेरा हाल भी पूछो ?? करते हैं भरोसा तुम पर इसका मतलब यह नहीं तुम कुछ भी चाहते हो ।।

भरोसा एक रिश्ते की सबसे महंगी शर्त होती है ..।।

bharosa todna shayari in hindi


bharosa todna shayari in hindi
bharosa todna shayari in hindi

मैं फिर में चल रही थी बुराई हमारी हम पहुंचे तो बोल पड़े बड़ी उम्र है तुम्हारे ।।

तस्वीर साफ है तेरे मन में दाग है मैं लिख दूंगा हर रोज तुम्हें कहीं पर बदनाम हो जाए विश्वास साफ ।।

खेल खेलना पसंद है दिल से तुम्हे भरोसा रखना।। तोडूंगा नहीं भरोसा रखना ।।बस भरोसा रखना भरोसा छोड़ूँगा नहीं।।

हम आशा करते है आपको हमारा पोस्ट Bharosa shayari in hindi पसंद आया होगा, अगर ये पोस्ट अपने पूरा पढ़ा है और अगर आपको इस पोस्ट को लेके कुछ सुझाव और शायरी शेयर करना चाहते है तो आप हमे शेयर कर सकते है। और इस पोस्ट को अपने दोसोत्न और सोशल मीडिया के ग्रुप्स में शेयर करे ताकि और लोगों तक ये बेहतरीन पोस्ट पहुचे।

अगर आप और भी hindi shayari का कलेक्शन देखना चाहते है तो आप हमारी साईट के होम पेज पे जाके देख सकते है, यहाँ पर हर तरह की शायरी का कलेक्शन है जो फ्री है, आप पढ़ सकते है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *