Best 45+ Paisa aur rishta shayari
नमस्कार दोस्तों आज का हमारा पोस्ट है पैसा और रिश्ता शायरी Paisa aur rishta shayari जिसमें पैसा और रिश्ते से जुड़ी कहानी बेहतरीन और यूनिक शायरी आपके लिए कलेक्शन के तौर पर पेश की गई है मैं उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट आपको पढ़कर बहुत कुछ सीखने को और समझने को मिलेगा ।
कई बार रिश्ते और पैसे इस मोड़ पर आ जाते हैं कि हमें समझ नहीं आता कि पैसे चुने या रिश्ते चुने क्योंकि उसे वक्त कुछ भी चुनोगे तो एक न एक तो छूटेगा छूटेगा और यह बस आपकी अपनी समझ होनी चाहिए किसे चुना होना चाहिए।
आज के वक्त में इस बात तो के दौर में हर कोई पैसों के पीछे भाग रहा है और रिश्तो के पीछे कोई नहीं क्योंकि उन्हें लगता है कि रिश्ते पैसों से बनाया जा सकते हैं लेकिन दिल से रिश्ते पैसों से कभी नहीं बनेंगे उनके लिए आपको पैसों को अलग और रिश्ता पहले रखना होगा उम्मीद करता हूं की बात हमको समझ में आई होगी तो चलिए इस पोस्ट को पढ़ते हैं और और भी तरह की रिश्ते और पैसों से जुड़ी शायरी को पढ़ते हैं ।
Paisa aur rishta shayari
तुम पैसा बना रिश्ते लोग खुद ही बनाएंगे ..।।

भाई ने बाइक को और बेटे ने मां बाप को छोड़ दिया इतना बड़ा हो गया यह पैसा किसके लिए सभी अनमोल रिश्तों को तोड़ दिया ।।
पहचाने पर बटुआ फूल जाता है लेकिन इंसान रिश्ता दोस्ती और प्यार सब भूल जाता है ।।
Rishte Paisa Shayri
नाशकाल देखी जाती है नहीं नाम पैसा हो जब में तो बनते हैं सब काम।।
रिश्ते प्यार से नहीं पैसे देकर निभाई जा रहे हैं ।।
Paisa Shayari In Hindi
आज के डेट में सबसे बड़ा पैसा है मेरी जान ।।

लोग रिश्तों से ज्यादा पैसों को अहमियत देते हैं जहां पैसा खत्म हुआ रिश्ते भी खत्म ।।
प्यार देने वाले की इज्जत तो हमेशा मिट्टी में मिलती रही है क्योंकि लोगों की नजर में ऐसा स्वार्थ पर टिकी रही है ।।
दुनिया इज्जत उसी की करते हैं जिसके पास गाड़ियों की गिनती नहीं ।।
जब तक पैसा पास होता है तब तक रिश्ता भी साथ होता है ।।
दिमाग को उतना ही सुकून मिलता है अकाउंट में पैसा जितना होता है ।।।
money shayari in hindi
दुनिया गिरती है आकर पैसों के आगे सब कुछ फीका हो गया है पैसों के आगे ।।

पैसा ही नहीं व्यक्ति कदर करो क्योंकि पैसे का समय हर रोज बदलता है ।।
दौलत की काबिल नहीं हूं मैं पर इश्क के लिए लाखों देंगे पैसे ।।
पैसा इंसान के ऊपर ले जा सकता है पर इंसान पैसों को ऊपर नहीं ले जा सकता ।।
पैसा तो हर किसी के पास होता है मगर अकल तो वह है जो उसे समझना है।।
2 line paisa shayari in hindi
जब तक तेरे पास पैसा है तब तक दुनिया बोलेगी भाई तू कैसा है ।।

अगर पैसा और संबंध दोनों में से एक को मैं तो देना पड़े तो जब संबंध बच्चा ना पैसे तो आते जाते रहेंगे ।।
यहां होठों से नहीं नोटों से बात होती जनाब ।।
paisa attitude shayari
पैसा प्यार नहीं कर ही सकता मगर प्यार का सौदा तो कर सकते हैं ।।
मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए पर वक्त बीत रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए ।।
सुनो एक कड़वा सच है पैसा है तो सब अपने हैं और पैसा नहीं तो जो अपने हैं वह भी सपने है ।।
जो लोग अपनी ठोकरो में यह जहां रखते हैं बड़े दिलवाले अक्सर जब में पैसा कहां रखते हैं ।।।
paisa par shayari
पैसा कितना भी गिर जाए लेकिन इतना कभी नहीं गिरना कितना पैसे के लिए इंसान के जाता है ।।

सब पैसों का खेल है मेरे दोस्त ।।
पैसा बिस्तर दे सकता है पर नींद नहीं पैसा भजन दे सकता है पर भूख नहीं ।।
paisa wala shayari
जिनके पास पैसे कर उनके दोस्त भी बनते हैं हजार जिनके पास कुछ नहीं होने पूछते भी नहीं उनके यार ।।
दूर रहने वालों को भी शंकर देता है जब पैसा बोलता है सबकी बोलती बंद कर देता है ।।
मैं पैसा हूं मैं भगवान नहीं पर मुझे लोग मानते हैं भगवान से काम नहीं
पैसा मेरा नौकर है शौक से खिलाता हूं जरूर से ज्यादा कभी सीने से नहीं लगता हूं ।।
दोस्तों कैसी लगी हमारी यह पोस्ट रिश्ता पैसा और शायरी Paisa aur rishta shayari में आशा करता हूं कि आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी और हमारे इस पोस्ट से आपको बहुत कुछ सीखने को जरूर मिला होगा इसमें रिश्ते और पैसों के बीच में जो संबंध दिखाया गया है वह आज के दौर में बहुत ही ज्यादा सटीक बैठ रहा है जिसे हम पैसों के पीछे भागते हैं और अपने रिश्तों को समझ नहीं पाए यार उन्हें वक्त नहीं देते हैं उन्हें पैसों से तोड़ने लग जाते हैं मैं ऐसा करता हूं कि यह मैसेज और आगे पहुंचे और सब लोगों को समझ में आए ।
अगर आप और बीमारी बेहतरीन और अच्छा कलेक्शन पढ़ना पसंद करते हैं शायरी का तो हमारी वेबसाइट के होम पेज पर लिए आपको यहां पर बेहतरीन से बेहतरीन हिंदी शायरी क्या अलग-अलग तरह के पोस्ट पढ़ने को मिलेंगे ।।