Latest Motivational Shayari
| |

Latest Motivational Shayari in hindi

आज का हमारा पोस्ट Latest Motivational Shayari in hindi पर आधारित है। इस पोस्ट में हमने आज के नए दौर के मोटिवेशनल शायरी का collection बनाया है। हमे आशा है आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ेगे, ।।

हिंदी सुविचार की अपनी एक अलग ही पहचान है, जब भी मन में उदासी होती है तो एक बार सुविचार पढ़ने से जीवन के कहीं सारे समस्या का समाधान हो जाता है। और ये पोस्ट आपकी उन्ही कही सारी जीवन की समस्या का समाधान करेगी। अगर आप इस पोस्ट पढ़ते है तो इसमें दिए गए कहीं ऐसे मोटिवेशनल विचार आपके जीवन पर जरूर असर करेंगे।

Latest Motivational Shayari

पत्थर में एक ही कमी है कि वह पिघलता नहीं है लेकिन यही उसकी खूबी है कि वह बदलता कभी नहीं है।।

Latest Motivational Shayari
Latest Motivational Shayari

मैं बस खुद को अपना मानता हूं क्योंकि दुनिया कैसी है यह बहुत अच्छे से जानता हूं ।।। 

जीतेंगे हम यह वादा करो ।।कोशिश हमेशा ज्यादा करो ।।

किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे  मजबूत  इतना इरादा करो ।।।

पैसों का दौर चल रहा है मंदिर कर नहीं मकान देखकर मेहमान आते हैं ।।

जरूरी नहीं है कि सभी लोग हमें समझ पाए तराजू वेट बता सकते हैं क्वालिटी नहीं ।

Motivational Shayari 2 line

जीने का बस यही अंदाज रखो जो तुम्हें ना समझे उसे नजरअंदाज करो 

Motivational Shayari 2 line
Motivational Shayari 2 line

रेट भी अच्छी होगी मंजर भी अच्छा होगा आगे बढ़ाने की हिम्मत तो कर सब कुछ अच्छा होगा ।।

घमंड ना करना जिंदगी में तकदीर बदलती रहती है आईना वही रहता है तस्वीर बदलती रहती है ।।

स्ट्रगल से कभी डरना नहीं चाहिए क्योंकि यह भी यह कहानी है जो सक्सेसफुल होने के बाद सबको बतानी है ।।

जुनून मोटिवेशनल शायरी

जीवन में कुछ क्षण बिगड़ जाने में पूरा जीवन व्यर्थ नहीं होता मेरे पार्थ ।।

जुनून मोटिवेशनल शायरी
जुनून मोटिवेशनल शायरी

बदला लेने की जरूरत नहीं है बस धैर्य रखो जो जैसा करेगा वह वैसा मिलेगा बस वक्त आने दो सब का हिसाब सबको मिलेगा ।।

तैयारी तुम भी करो रोने की मेरे सहने का यह अंतिम दौर है ।

कभी-कभी अपने ही अपनों का ऐसा तमाशा बनाते हैं कि वह अपना कहलन के लायक भी नहीं रहते।।

मालिनी की बेचैनी और को देने का डर बस इतना ही है जिंदगी का यह सफर ।

Motivation in Hindi

बड़ी मशहूर कहावत है एक कि अगर blind man को जब दिखने लगता है तो वह सबसे पहले वही stick फेंक देता है जिसने उसे जिंदगी भर सहारा दिया था ।।

Motivation in Hindi
Motivation in Hindi

यहां कौन है  जिसमें कमी नहीं है आसमान को भी देखो उसके पास भी जमी नहीं है ।।

जिंदगी में जो कुछ भी होता है किसी वजह से होता है या तो वह आपको कुछ बनाकर जाता है या फिर कुछ सीख कर जाता है ।।

कदर होती है इंसान की जरूरत पड़ने पर क्योंकि बिना जरुरत के तो लोग मोमबत्ती भी नहीं जलाए करते ।।

Powerful motivational quotes

कल को दिया आज के लिए आज को दिया कल के लिए कभी जी ना सके हम आज के लिए बीत रही है जिंदगी कल आज और आज कल के लिए ।।

Powerful motivational quotes
Powerful motivational quotes

मोती कभी भी किनारे पर खुद नहीं आते उन्हें पाने के लिए समुद्र में उतरना ही पड़ेगा मेरे पार्थ।।

अपना कोई भी काम आसान तरीके से कीजिए क्योंकि शेर शिकार करते समय चिल्लाता नहीं है। 

समझ नहीं पा रहा हूं कि आखिर क्या गलत चल रहा है मैं मेरा स्वभाव है मेरा वक्त ।।

पहचान बड़े लोगों से नहीं वक्त पर साथ देने वाले लोगों से होनी चाहिए 

Best motivational in hindi

जिंदगी एक बार मिलती है बिल्कुल गलत सिर्फ मौत एक बार मिलती है जिंदगी हर रोज नई मिलती है ।।।

फायदा बहुत गिरी हुई चीज है लोग उठाते रहते हैं। 

दिल के रिश्ते किस्मत से बनते हैं वरना मुलाकात तो हजारों से होती है ।।

चतुर युग चल रहा है मेरे दोस्त इसलिए यह विचार छोड़ दीजिए कि बिना स्वार्थ के लोग आपसे रिश्ता रखेंगे ।

दुनिया में एक परसेंट लोग धूप से जलते हैं बाकी के सब एक दूसरे से जलते हैं ।।

मैंने तो हर फील्ड में करनी पड़ेगी दोस्त बेकार पड़े रहने से तो लोहे में भी जंग लग जाती है ।।

उम्मीद से बांदा एक जिद्दी परिंदा है इंसान जो घायल भी है उम्मीद से और जिंदा भी हैं उम्मीद पर 

सब्र करना सीख लो क्योंकि जब भी तुम्हारा वक्त आएगा तो बिना मांगे सब मिल जाएगा – कृष्ण 

मुझे मैं हजार खामियां हैं माफ कीजिए पर अपने आईने को भी तो तुम साफ कीजिए।।।

सुबह पढ़ो या रात को हमेशा दिल में रखो इस बात को सफल बनाना है एक दिन अपने आप को।।

ईमानदारी बड़ा महंगा शौक है हर कोई नहीं पाल सकता।।

मुझे आशा है कि आप को हमारा पोस्ट Best motivational shayari शायरी इन हिंदी ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को आगे शेयर करे और इस पोस्ट के बारे में जो भी आपके विचार है आप कमेंट के माध्यम से हमे बता सकते है।

हमारी वेबसाइट के होम पेज पर जा के आप फ्री में हमारी और भी कलेक्शन की सुविचार को पढ़ सकते है और वो एक दम फ्री ऑफ़ कॉस्ट है।

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *