Best 351+ Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी इन हिंदी
नमस्कार दोस्तों कैसे है आप लोग आशा करते है की अच्छा ही होने आज के इस फ्रेश और बेहतरीन आर्टिकल में हम लेकर आये है आप सभी प्यारे दोस्तों के लिए दिल को छू जाने वाली Dard Bhari Shayari in Hindi जिसे पढ़ कर आपका दिल का दर्द काफी काम हो जाएगा साथ ही आप अपने सोशल मीडिया और उनको जरूर Tag करे जिसने आपका दिल दुखाया हो,
दोस्तों, दर्द भरी शायरी में कुछ शब्द हमारी निजी ज़िंदगी से गहराई से जुड़ते हैं। हमारे द्वारा प्रस्तुत की गई Dard Bhari Shayari in Hindi का गहरा असर होता है, जिससे आप अपनी भावनाओं को सबसे अच्छे से व्यक्त करने वाली शायरी में चुन सकते हैं। हमने नीचे 351 से ज़्यादा बेहतरीन और नई Dard Bhari Shayari in Hindi संकलित की हैं। जब आपका कोई करीबी अब आपकी ज़िंदगी में नहीं होता और उसे भूलना मुश्किल होता है, तो ये शायरी उनकी यादों को अपने दिल में ज़िंदा रखकर और अपना दर्द बाँटकर आपको इससे उबरने में मदद कर सकती हैं।
हमारी Best 351+ Dard Bhari Shayari in Hindi सरल है लेकिन शक्तिशाली भी है, जो उन भावनाओं को दर्शाती है जो हमने कई बार अनुभव की हैं। प्रत्येक शायरी में एक छिपी हुई भावना होती है जो प्रियजनों के साथ अलगाव या निकटता के क्षणों का वर्णन करती है। दर्द भरी शायरी में साझा की गई भावनाएँ अक्सर आंसू बहा देने वाली होती हैं, जो दिल टूटने के सार को पकड़ लेती हैं। इस पोस्ट को पढ़ें और इन मार्मिक भावनाओं में डूब जाएँ।
Dard Bhari Shayari
अपनों के दिये दर्द ज्यादा चुभते है.!!
दर्द मोहब्बत का ऐ दोस्त बहुत खूब होगा.!!
न चुभेगा.. न दिखेगा.. बस महसूस होगा.!!

वो दर्द ही न रहा वरना ऐ मता-ए-हयात.!!
मुझे गुमान भी न था मैं तुझे भुला दूंगा.!!
हमें देख कर जब उसने मुँह मोड़ लिया.!!
एक तसल्ली हो गयी चलो पहचानते तो हैं.!!
ना साथ रह सकते है,ना दूर जा सकते है.!!
ये कैसी मजबूरी है ,आज हम रो भी नहीं सकते है.!!
दर्द दूर करने के लिए कभी कभी.!!
दवा नहीं दीदार की जरुरत होती है.!!
Dard Bhari Shayari in Hindi
शीशा टूटे और बिखर जाये वो बेहतर है.!!
दरारें न जीने देती हैं न मरने देती हैं.!!
बैठे है रहगुज़र पर दिल का दिया जलाये.!!
शायद वो दर्द जाने,शायद वो लौट आये.!!
दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं.!!
बीते लम्हे हमें जब भी याद आते है.!!
इसी ख्याल से गुज़री है शाम-ए-ग़म अक्सर.!!
कि दर्द हद से जो बढ़ेगा तो मुस्कुरा दूंगा.!!
आपकी आँखें बताती है.!!
की आपके अंदर का दर्द बहुत गहरा है.!!
कितना लुत्फ ले रहे हैं लोग मेरे दर्द-ओ-ग़म का.!!
ऐ इश्क़ देख तूने तो मेरा तमाशा ही बना दिया.!!
हर दर्द को बयां की नहीं जा सकती.!!
तेरे साथ अब ये ज़िंदगी बिताई नहीं जा सकती.!!
दर्द अब मेरे से सहा नही जाता.!!
दिल रोता है मगर तेरे यादों का बसेरा दिल से नही जाता.!!
लोग कहते है कब तक तुझे याद करूंगा.!!
उन्हें कौन बताए की कब का मर चुका हूं मैं.!!
मेरी मौत तो उसी दिन हो गई थी.!!
जिस दिन तू मेरा साथ छोड़कर किसी और की हो गई थी.!!
कभी किसी के साथ ऐसा मत करना.!!
प्यार करके उसका कभी तिरस्कार मत करना.!!
मैं तेरे बारे मै सोचूं और बस तेरा ही ध्यान करू.!!
बता मैं और तुझ्से कितनी मुहब्बत करु.!!
2 line dard shayari
दर्द की सबसे खास बात ये है की.!!
ये आपको पहले से ज्यादा मजबूत बना देती है.!!

दर्द तब ज्यादा होता है.!!
जब अपने आप से बिना वजह दूर हो जाते है.!!
शहर की जंगलों में वो इंसान ढूंढता है.!!
वो गावं से आया है,सुकून ढूंढता है.!!
इस शहर-महलों में कोई आम इंसान नहीं दिखता.!!
गम के वक्त कोई,किसी के साथ नहीं दिखता.!!
बड़े इमारतों में रहने वाला इंसान नहीं लगता.!!
यहाँ से चलो यहाँ कोई हमें सही नहीं लगता.!!
इतना आसान नहीं होता जितना समझ रहे हो.!!
किसी को भूलने के लिए खुद को मारना पड़ता है.!!
dard bhari shayari in hindi 2 line
जब जब सोचता हूं तूने ऐसा क्यों किया होगा.!!
तब तब याद आता है शायद तेरा प्यार ही झूठा रहा होगा.!!
मोहब्बत थी इसलिए आंसू बहा रहे है.!!
वरना हम किसी की मौत पर तक नही रोते.!!
एक लड़के को इतना दीवाना बना दिया.!!
फिर छोड़कर चली गई उसे और पागल बना दिया.!!
लोग सोचते है मैं कुछ करता क्यू नही.!!
कैसे बताऊं मोहब्बत ने मेरा सब कुछ छीन लिया.!!
एक पत्थर दिल को इंसान बना दिया था.!!
और जब गई छोड़कर तो जिंदा लाश बना दिया था.!!
सब को ज़िंदगी में अपने हिस्से का दर्द मिला है.!!
किसी ने खुद काटा है,तो किसी ने अपनों के साथ बांटा है.!!
dard bhari shayari image
ये जरूरी तो नहीं हर शख़्स मसीहा ही हो.!!
प्यार के ज़ख़्म अमानत हैं दिखाया न करो.!!

फैसला ये भी मेरे यार बहुत मुश्किल है.!!
तेरे ज़ुल्म सहें या कि फ़ना हो जाएँ.!!
अपना कोई मिल जाता तो हम फूट के रो लेते.!!
यहाँ सब गैर हैं तो हँस के गुजर जायेगी.!!
वक़्त ख़ुशी से काटने का मशवरा देते हुये.!!
रो पड़ा वो ख़ुद ही मुझे हौंसला देते हुये.!!
न जाने किस तरह के हैं दुनिया के लोग भी.!!
प्यार भी प्यार से करते हैं और बर्बाद भी प्यार से.!!
कुछ खोने का दर्द कुछ ना पा सकने के.!!
दर्द से कहीं ज्यादा होता है.!!
Emotinal dard bhari shayari
दर्द में भी मुस्कुराना सीख गए.!!
मतलब आप जीना सीख गए.!!

खुद को दर्द होने पर ही किसी और के.!!
दर्द का अंदाज़ा लग पाता है.!!
इंसान वही है जो दूसरों के दर्द को भी महसूस करें.!!
कोई दर्द भी असहनीय नहीं होता है.!!
अगर साथ किसी सही इंसान का मिले.!!
दर्द ज्यादा हो तो इन्सान पूरी तरह या तो बिखर जाता है.!!
या पूरी तरह नया बन जाता है.!!
वो आशिकी भी भला क्या.!!
जिसमें दर्द ना हो.!!
Best dard bhari shayari in hindi
दूसरों से नाराज़गी मिल सकती है.!!
दर्द तो हमेशा अपने ही देते है.!!

खुशियां जल्दी भुला दी जाती है.!!
दर्द तो लम्बे समय तक याद रहता है.!!
दर्द चाहे जितना बुरा हो.!!
कुछ सिखा कर ही जाता है.!!
इंसान ख़ुशी में बहक जाता है.!!
लेकिन दर्द में संभल जाता है.!!
कभी-कभी ना समझी भी.!!
बेवजह दर्द का कारण बनती है.!!
दर्द इंसान को मानसिक तौर पर.!!
तराशने का काम करती है.!!
Two Line Dard Bhari Shayari
खुशियाँ कमानी पड़ती है लेकिन.!!
दर्द तो नाकामी ही दे जाती है.!!
दर्द में इंसान का वास्तविक स्वरूप.!!
निकल कर सामने आता है.!!
ख़ुशी और तकलीफ दोनों का ही.!!
ज़िंदगी में बराबर हिस्सा है.!!
तुमसे दर्द पाकर भी नाराज़ नहीं हूँ.!!
कुछ इस तरह में दिल्लगी निभा रहा हूँ.!!
लोग मुन्तज़िर ही रहे कि हमें टूटा हुआ देखें.!!
और हम थे कि दर्द सहते-सहते पत्थर के हो गए.!!
ज़िन्दगी ने मेरे दर्द का क्या खूब इलाज सुझाया.!!
वक्त को दवा बताया ख्वाहिशों से परहेज़ बताया.!!
Gam Bhari Shayari
लोग मुन्तज़िर ही रहे कि हमें टूटा हुआ देखें.!!
और हम थे कि दर्द सहते-सहते पत्थर के हो गए.!!
मेरे दर्द का जरा सा हिस्सा लेकर तो देखो.!!
सदियों तक याद करते रहोगे तुम भी.!!
शुक्र करो कि हम दर्द सहते हैं ,लिखते नहीं.!!
वरना कागजों पर लफ्जों के जनाज़े उठते.!!
दिल से महसूस कर सकते हैं उस दर्द को.!!
जो तेरी कलम ने एक-एक करके तराशा है.!!
मुस्कुराने से भी होता है दर्द-ए-दिल बयां.!!
किसी को रोने की आदत हो ये जरूरी तो नहीं.!!
ग़म सलीके में थे जब तक हम खामोश थे.!!
जरा जुबान क्या खुली दर्द बे-अदब हो गए.!!
Ek Dard Bhari Shayari,
लफ्ज़-ए-तसल्ली तो बस एक तकल्लुफ है.!!
जिसका दर्द उसका दर्द बाकी सब अफ़साने.!!
तरस आता है मुझे अपनी मासूम सी पलकों पर.!!
जब भीग कर कहती है कि अब रोया नहीं जाता.!!
कभी कभी कुछ लिख लिया करता हूं.!!
मैं इसलिए अब थोड़ा जी लिया करता हूं.!!
बहुत दर्द हैं ऐ जान-ए-अदा तेरी मोहब्बत में.!!
कैसे कह दूँ कि तुझे वफ़ा निभानी नहीं आती.!!
इस तरह मेरी तरफ मेरा मसीहा देखे.!!
दर्द दिल में ही रहे और दवा हो जाए.!!
जिंदगी को मिले कोई हुनर ऐसा भी.!!
सबमे मौजूद भी हो और फना हो जाए.!!
Dard Bhari Whatsapp Status
सच्चा प्यार चाहे पल दो पाल के लिए हो.!!
पर एहसास ज़िंदगी भर के लिय रह जाता है.!!
कौन तोलेगा हीरों में अब तुम्हारे आंसू फ़राज़.!!
वो जो एक दर्द का ताजिर था दुकां छोड़ गया.!!
आँखें खुली तो जाग उठी हसरतें फराज़.!!
उसको भी खो दिया जिसे पाया था ख्वाब में.!!
वो जान गयी थी हमें Dard में मुस्कराने की आदत है.!!
देती थी नया जख्म वो रोज मेरी ख़ुशी के लिए.!!
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनिया में.!!
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं.!!
लोग कहते है हर दर्द की एक हद होती है.!!
शायद उन्होंने मेरा हदों से गुजरना नहीं देखा.!!
Dard Sad Shayari
नफ़रत करना तो हमने कभी सीखा ही नहीं.!!
मैंने तो दर्द को भी चाहा है अपना समझ कर.!!
मेरी हर शायरी दिल के दर्द को करेगी बयाँ.!!
तुम्हारी आँख ना भर आयें कहीं पढ़ते पढ़ते.!!
ज़ख्म दे कर ना पूछ तू मेरे दर्द की शिद्दत.!!
दर्द तो फिर दर्द है कम क्या ज्यादा क्या.!!
लोग कहते है हम मुस्कुराते बहुत है.!!
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते.!!
अगर इश्क़ की गली में जा रहे हो तो.!!
दिल टूटने से मत डरना.!!
मेरे साथ रहना है तो दर्द सहना सीख जाओ.!!
मेरा काम है काँटों से खेलना और तुम फूल जैसी हो.!!
Dard Bhari Bewafa Shayari
फिर ऐसा हुआ कि सब्र की उंगली पकड़कर हम.!!
इतना चले की रास्ते हैरान रह गए.!!
इंसान को जीवन का असली रंग सिर्फ.!!
दर्द में ही समझ आता है.!!
दर्द को आँसू बनकर बहने ना दिया.!!
कुछ इस तरह मैंने खुद को ठोकरों में भी खुद को सम्भाल लिया.!!
दर्द भुलाया जा सकता है.!!
पूरी तरह मिटाया नहीं जा सकता.!!
छोटी-छोटी खुशियों का कदर करना सीखिये.!!
वरना तकलीफ तो लगी ही रहती है.!!
सच्चा इंसान वही है जो खुद की तकलीफ को.!!
दूसरों की तकलीफ से बड़ा ना समझता हो.!!
Zindagi Dard Bhari Shayari Hindi Mein
दर्द मिलने के बाद एहसास हुआ.!!
की खुशियों की कीमत कितनी है.!!
अपनो के साथ की असली परख तकलीफ में ही होती है.!!
लबो पर जब किसी के दर्द का अफ़साना आता है.!!
हमें रह-रह कर अपना दिल-ए-दीवाना आता है.!!
वक़्त हर ज़ख़्म का मरहम तो नहीं बन सकता.!!
दर्द कुछ ऐसे होते हैं,ता-उम्र रुलाने वाले.!!
खो जाओ मुझ में तो मालूम हो कि दर्द क्या है.!!
ये वो किस्सा है जो जुबान से बयाँ नही होता.!!
ऐक सफ़र वो भी है.!!
जिसपे पे चलते हुए पैर नहीं दिल थक चाहता है.!!
Dard Bhari quotes in Hindi
तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है.!!
नया दर्द ही पुराने दर्द की दवाई है.!!
अगर इश्क़ की गली में जा रहे हो तो.!!
दिल टूटने से मत डरना.!!
इसे इत्तेफाक समझो या दर्द भरी हकीकत.!!
आँख जब भी नम हुई वजह कोई अपना ही था.!!
जो तार से निकली है वो धुन सबने सुनी है.!!
जो साज़ पर बीती है वो दर्द किस दिल को पता.!!
उनके जाने का दर्द बेवजह ही मुझे हुआ.!!
जिनको जाने का जरा भी दर्द न हुआ.!!
सच तो बस इतना सा है.!!
की हर बात तुम्हारी झूठी थी.!!
Bewafa Dard Bhari Shayari
रोशनी चाहूँ तो दुनिया के अँधेरे घेर लेते हैं
अगर कोई मेरी तरह जी ले तो जीना भूल जायेगा.!!
तुझसे पहले भी कई जख्म थे सीने में मगर.!!
अब के वह दर्द है दिल में कि रगें टूटती हैं.!!
आँखों में उमड़ आता है बादल बन कर.!!
दर्द एहसास को बंजर नहीं रहने देता.!!
अब तुम न कर सकोगे मेरे दर्द का इलाज़.!!
ज़ख्म को नासूर हुए मुद्दतें गुजर गयीं.!!
कैसे भुलाएं उसे हम.!!
जिसको हमने दिल में कैद करके उसकी चाबी खो दी है.!!
समय ने हमें एक बात सीखा दी.!!
नए दर्द के आने से पुराना दर्द जाता है.!!
Zindagi Dard Bhari Shayari
इस तरह मेरी तरफ मेरा मसीहा देखे.!!
दर्द दिल में ही रहे और दवा हो जाए.!!
जान गया वो हमें दर्द में भी मुस्कुराने की आदत है.!!
इसलिए वो रोज़ नया दुःख देता है मेरी ख़ुशी के लिए.!!
इलाजे-दर्दे-दिल तुमसे मेरे मसीहा हो नहीं सकता.!!
तुम अच्छा कर नहीं सकते मैं अच्छा हो नहीं सकता.!!
हमें तोह जितने का शौंक है.!!
लेकिन तुमसे हारना पसंद है.!!
हवा से लिपटी हुयी सिसकियों से लगता है.!!
मेरी कहानी फिर किसी आशिक ने दोहराई है.!!
फिर कहीं से दर्द के सिक्के मिलेंगे.!!
ये हथेली आज फिर खुजला रही है.!!
Dard Bhari Line In Hindi
प्यार मैं कहना जरुरी नहीं होता.!!
प्यार मैं तो समझा जाता है.!!
अगर मोहब्बत की हद नहीं कोई.!!
तो दर्द का हिसाब क्यूँ रखूं.!!
नसीहत अच्छी देती है दुनिया.!!
अगर दर्द किसी ग़ैर का हो.!!
खामोशियाँ कर देतीं बयान तो अलग बात है.!!
कुछ दर्द हैं जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते.!!
आँखों में उमड़ आता है बादल बन कर.!!
दर्द एहसास को बंजर नहीं रहने देता.!!
रोज़ पिलाता हूँ एक ज़हर का प्याला उसे.!!
एक दर्द जो दिल में है मरता ही नहीं है.!!
Whatsapp Dard Bhari Shayari
दर्द मोहब्बत का ऐ दोस्त बहुत खूब होगा.!!
न चुभेगा.. न दिखेगा.. बस महसूस होगा.!!
लोग मुन्तज़िर ही रहे कि हमें टूटा हुआ देखें.!!
और हम थे कि दर्द सहते-सहते पत्थर के हो गए.!!
पास जब तक वो रहे दर्द थमा रहता है.!!
फैलता जाता है फिर आँख के काजल की तरह.!!
तजुर्बे ने हमें एक बात तो सिखाई है.!!
एक नया दर्द ही पुराने दर्द की दवाई है.!!
मुझको ढूँढ़ लेता है हर रोज़ नए बहाने से.!!
दर्द हो गया है वाकिफ मेरे हर ठिकाने से.!!
मैं ज़िन्दगी के उन हालातों से भी गुजरा हूँ.!!
जहाँ लगता था मरना अब जरूरी हो गया है.!!
Dard Bhari love Shayari Hindi
हमने सोचा था कि बताएंगे दिल का दर्द तुमको.!!
पर तुमने तो इतना भी न पूछा कि खामोश क्यों हो.!!
वो लफ्ज कहाँ से लाऊं जो तुझको मोम कर दें.!!
मेरा वजूद पिघल रहा है तेरी बेरूखी से.!!
आदत बदल सी गई है वक़्त काटने की.!!
हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बांटने की.!!
तकलीफ ये नहीं कि तुम्हें अज़ीज़ कोई और है.!!
दर्द तब हुआ जब हम नजरंदाज किए गए.!!
अपना कोई मिल जाता तो हम फूट के रो लेते.!!
यहाँ सब गैर हैं तो हँस के गुजर जायेगी.!!
तुझसे पहले भी कई जख्म थे सीने में मगर.!!
अब के वह दर्द है दिल में कि रगें टूटती हैं.!!
Dard Bhari sad Shayari Hindi
और भी कर देता है मेरे दर्द में इज़ाफ़ा.!!
तेरे रहते हुए गैरों का दिलासा देना.!!
सो गए अपना दर्द अपनों को सुना के.!!
कोई होता मेरा तो मुझे भी नींद आ जाती.!!
झूठी हँसी से जख्म और बढ़ता गया.!!
इससे बेहतर था खुलकर रो लिए होते.!!
दिल के ज़ख्मों को हवा लगती है.!!
साँस लेना भी यहाँ आसान नहीं है.!!
किस दर्द को लिखते हो इतना डूब कर.!!
एक नया दर्द दे दिया है उसने ये पूछकर.!!
एक दो ज़ख्म नहीं जिस्म है सारा छलनी.!!
दर्द बेचारा परेशान है कहाँ से निकले.!!
dard bhari shayari
हमें देख कर जब उसने मुँह मोड़ लिया.!!
एक तसल्ली हो गयी चलो पहचानते तो हैं.!!
अब दर्द उठा है तो गज़ल भी है जरूरी.!!
पहले भी हुआ करता था इस बार बहुत है.!!
मिल जाएंगे तुमको और भी चाहने वाले दुनिया में.!!
मगर कर न पाएगा कोई मुकाबला मोहब्बत का मेरी.!!
खामोशियाँ कर देतीं बयान तो अलग बात है.!!
कुछ दर्द हैं जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते.!!
जब्त कहता है कि खामोशी से बसर हो जाये.!!
दर्द की जिद है कि दुनिया को खबर हो जाये.!!
तकलीफ ये नहीं कि तुम्हें अज़ीज़ कोई और है.!!
दर्द तब हुआ जब हम नजरंदाज किए गए.!!
किसी की याद में दर्द भरी शायरी
आज उस ने एक दर्द दिया तो मुझे याद आया.!!
हमने ही दुआओं में उसके सारे दर्द माँगे थे.!!
बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कहानी.!!
जख्म का निशाँ नहीं और दर्द की इन्तेहाँ नहीं.!!
यह भी एक ज़माना देख लिया है हम ने.!!
दर्द जो सुनाया अपना तो तालियां बज उठीं.!!
रोज़ पिलाता हूँ एक ज़हर का प्याला उसे.!!
एक दर्द जो दिल में है मरता ही नहीं है.!!
बयाँ करना मोहब्बत को आसान न हुआ था.!!
ये जो दर्द है कैसे कह दूँ कि ये तुमने दिया है.!!
लोग कहते है हर दर्द की एक हद होती है.!!
शायद उन्होंने मेरा हदों से गुजरना नहीं देखा.!!
दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी
किया है बर्दाश्त तेरा हर दर्द इसी आस के साथ.!!
कि खुदा नूर भी बरसाता है आज़माइशों के बाद.!!
कमाल का जिगर रखते है कुछ लोग.!!
दर्द लिखते हैं और आह तक नहीं करते.!!
झूठी हँसी से जख्म और बढ़ता गया.!!
इससे बेहतर था खुलकर रो लिए होते.!!
हमदर्दियाँ भी मुझे काटने लगती हैं अब.!!
यूँ मुझसे मेरा मिजाज़ ना पूछा करे कोई.!!
मेरी फितरत ही कुछ ऐसी है कि.!!
दर्द सहने का लुत्फ़ उठाता हूँ मैं.!!
दिल के ज़ख्मों को हवा लगती है.!!
साँस लेना भी यहाँ आसान नहीं है.!!
सबसे दर्द भरी शायरी
ज़हर देता है कोई कोई दवा देता है.!!
जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा देता है.!!
मंजिलों से बेगाना आज भी सफ़र मेरा.!!
है रात बेसहर मेरी दर्द बेअसर मेरा.!!
सच्ची मोहब्बत बस होती है.!!
मिलती कभी नहीं.!!
ना जाने हम कैसे इश्क़ मैं फसते जा रहे हैं.!!
जीसके हम न हो सकते उसी के हो रहे हैं.!!
अब तो हाथों से लकीरें भी मिटी जाती हैं.!!
उसे खोकर मेरे पास रहा कुछ भी नहीं.!!
हर तकलीफ़ तेरी चाहत में.!!
सिर्फ़ इतना बता दे.!!
क्या तुझे मेरी मोहब्बत क़बूल है.!!
रिश्तों की दर्द भरी शायरी
क्यों बयान करूँ अपने दर्द को.!!
यहां सुनने वाले बहुत है.!!
पर समझने वाला कोई नहीं.!!
सच बोल कर चली जाती तो अच्छा होता.!!
झूठ बोल कर दिल रखना.!!
दिल तोड़ने से कम नहीं है.!!
झूठी कसमें और तेरे वादों मैं फंस गया मैं.!!
तू तो खुश है आज बहुत.!!
पर तेरी वजह से बेवजह मर गया मैं.!!
जब जब मैं सोचता हूं तू वापस आ जायगी.!!
तब तब एक हवा आती है.!!
और मेरी उम्मीदों को तोड़कर चली जाती है.!!
वापस लौट आओ ना अब ये दर्द सहा नही जाता.!!
कितना और इंतजार करू.!!
तेरे बिना अब रहा नही जाता.!!
तेरे जाने के बाद खयाल आया.!!
की मैं तेरे बिना जी तो सकता हूँ.!!
मगर उसका कोई मतलब नहीं है.!!
Dard Bhari Shayari text
मैंने कभी नहीं सोचा था.!!
एक दिन ऐसा भी आएगा.!!
तू मुझसे दूर चला जाएगा.!!
तेरे जाने से सब कुछ सूना हो गया है.!!
मंजिल का पता नही.!!
हर रास्ता वीरान हो गया है.!!
अब इस दिल मैं कोई नही बसता.!!
मेरे दिल की आखिरी ख्वाइश थी तू.!!
जिसे मैने दिल से चाहा था.!!
मैंने अपने आप के साथ सही हूँ.!!
किसी और के साथ रहने के लिए.!!
बदलना पड़ता है इस दुनिया में.!!
अपनी सारी उम्मीदों को जला आया हुं.!!
अब नही करता किसी से प्यार.!!
ये अपने दिल को समझा आया हुं.!!
कमबख्त अगर ये दिल ही ना होता.!!
तो प्यार भी न होता.!!
और दर्द मैं मेरा इतना बुरा हाल भी न होता.!!
dard bhari shayari in hindi
जाना है तो चली जा एह बेहरहम.!!
रेहम नहीं है कर सकती तो.!!
इतना न सता मुझे ,कहीं मैं शायर न बन जाऊं.!!
ये सच है कि हम मोहब्बत से डरते हैं.!!
क्यूँ कि ये प्यार दिल को बहुत तड़पाता है.!!
आँख में आँसू तो हम छुपा सकते हैं.!!
दर्द-ए-दिल दुनिया को पता चल जाता है.!!
कोई समझता नहीं मुझे इसका ग़म नहीं करता.!!
पर तेरे नजरंदाज करने पर मुस्कुरा देता हूँ.!!
मेरी हँसी में छुपे दर्द को महसूस कर के देख.!!
मैं तो हँस के यूँ ही खुद को सजा देता हूँ.!!
वो सिलसिले वो शौक वो ग़ुरबत न रही.!!
फिर यूँ हुआ के दर्द में शिद्दत न रही.!!
अपनी ज़िन्दगी में हो गए मसरूफ वो इतना.!!
कि हम को याद करने की फुर्सत न रही.!!
मुझको तो दर्द-ए-दिल का मज़ा याद आ गया.!!
तुम क्यों हुए उदास तुम्हें क्या याद आ गया.!!
कहने को ज़िन्दगी थी बहुत मुख्तसर मगर.!!
कुछ यूँ बसर हुई कि खुदा याद आ गया.!!
ख़ामोशी को इख़्तियार कर लेना.!!
अपने दिल को थोड़ा बेक़रार कर लेना.!!
ज़िन्दगी का असली दर्द लेना हो तो.!!
बस किसी से बेपनाह प्यार कर लेना.!!
dard shayari in hindi
जब फुरसत मिले चाँद से.!!
मेरे दर्द की कहानी पूछ लेना.!!
सिर्फ एक वो ही है मेरा हमराज.!!
तेरे जाने के बाद.!!
कहाँ कोई मिला ऐसा जिस पर दिल लुटा देते.!!
हर एक ने धोखा दिया किस किस को भुला देते.!!
अपने दर्द को अपने दिल ही में दबाये रखा.!!
अगर बयां करते तो महफिलों को रुला देते.!!
हर दर्द को दफ़न कर गहराई में कहीं.!!
दो पल के लिए सब कुछ भुलाया जाए.!!
रोने के लिए घर में कोने बहुत से हैं.!!
आज महफ़िल में चलो सबको हँसाया जाए.!!
न जाने उस पर इतना यकीन क्यूँ है.!!
उसका ख्याल भी इतना हसीं क्यूँ है.!!
सुना है प्यार का दर्द मीठा होता है.!!
तो आँख से निकला आँसू नमकीन क्यूँ है.!!
खून बन कर मुनासिब नहीं दिल बहे.!!
दिल नहीं मानता कौन दिल से कहे.!!
तेरी दुनिया में आये बहुत दिन रहे.!!
सुख ये पाया कि हमने बहुत दर्द सहे.!!
ना तस्वीर है तुम्हारी जो दीदार किया जाये.!!
ना तुम हो मेरे पास जो प्यार किया जाये.!!
ये कौन सा दर्द दिया है तुमने ऐ सनम.!!
ना कुछ कहा जाये ना तुम बिन रहा जाये.!!
hindi shayari on dard
ख्याल में आता है जब भी उनका चेहरा.!!
तो लबों पे अक्सर एक फरियाद आती है.!!
भूल जाते हैं सारे दर्द-ओ-सितम उनके.!!
जब उनकी थोड़ी सी मोहब्बत याद आती है.!!
कागज़ पे हमने भी ज़िन्दगी लिख दी.!!
अश्क से सींच कर उनकी खुशी लिख दी.!!
दर्द जब हमने उबारा लफ्जों पे.!!
लोगों ने कहा वाह क्या ग़ज़ल लिख दी.!!
दिया दिए से जला लूँ तो सुकून आये मुझे.!!
तुम्हें गले से लगा लूँ तो चैन आये मुझे.!!
मोहब्बतों के सहीफ़े हैं या अज़ाब कोई.!!
तेरे खतों को जला लूँ तो चैन आये मुझे.!!
समझ में कुछ नहीं आता.!!
मोहब्बत किस को कहते हैं.!!
मगर इतना समझता हूँ.!!
कि कहीं पर दर्द उठता है.!!
बेनाम सा यह दर्द ठहर क्यों नहीं जाता.!!
जो बीत गया है वो गुजर क्यों नहीं जाता.!!
वो एक ही चेहरा तो नहीं सारे जहाँ में.!!
जो दूर है वो दिल से उतर क्यों नहीं जाता.!!
ये मत समझ कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा.!!
मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं रखा.!!
तुम्हारी चाहतों के फूल तो महफूज़ रखे हैं.!!
तुम्हारी नफरतों की पीर को ज़िंदा नहीं रखा.!!
love sad dard shayari
अब ये भी नहीं ठीक कि हर दर्द मिटा दें.!!
कुछ दर्द तो कलेजे से लगाने के लिए हैं.!!
यह इल्म का सौदा,ये रिसाले,ये किताबें.!!
एक शख्स की यादों को भुलाने के लिए है.!!
गुजरता वक़्त हमें एहसास दिला देता है.!!
जिसे चाहते हैं हम वो ही दिल दुखा देता है.!!
वक़्त मरहम लगा देता है जिन ज़ख्मो पर.!!
कोई अपना उस दर्द को फिर से जगा देता है.!!
मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं.!!
फिर भी खुश हूँ मुझे उससे कोई गिला नहीं.!!
और कितने आँसू बहाऊँ मैं उसके लिए.!!
जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा नहीं.!!
कैसे बयान करें आलम दिल की बेबसी का.!!
वो क्या समझे दर्द आँखों की इस नमी का.!!
उनके चाहने वाले इतने हो गए हैं अब.!!
उन्हें कोई एहसास ही नहीं हमारी कमी का.!!
रोने की सजा है न रुलाने की सजा है.!!
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सजा है.!!
हँसती हुई आँखों में आ जाते हैं आँसू.!!
ये उस शख्स से दिल लगाने की सजा है.!!
हर एक हसीन चेहरे में गुमान उसका था.!!
बसा न कोई दिल में ये मकान उसका था.!!
तमाम दर्द मिट गए मेरे दिल से लेकिन.!!
जो न मिट सका वो एक नाम उसका था.!!
rulane wali sad shayri
तेरी मोहब्बत में हम बैठें हैं चोट खाए.!!
जिसका हिसाब न हो सके उतने दर्द हमने पाये.!!
फिर भी तेरे प्यार की कसम खाके कहता हूँ.!!
हमारे लब पर तेरे लिये सिर्फ और सिर्फ दुआ आये.!!
मोहब्बत करने वालों का यही अंजाम होता है.!!
दर्द-ए-दिल होता है,रह रह के सीने में.!!
बंद होंठ कुछ ना कुछ गुनगुनाते ही रहते हैं.!!
खामोश निगाहों का भी गहरा असर होता है.!!
हर ज़ख़्म किसी ठोकर की मेहरबानी है.!!
मेरी ज़िंदगी की बस यही एक कहानी है.!!
मिटा देते तेरे दिए हर दर्द को सीने से.!!
पर ये दर्द ही तो उसकी आखिरी निशानी है.!!
यह ग़ज़लों की दुनिया भी बड़ी अजीब है.!!
यहाँ आँसुओं के भी जाम बनाये जाते हैं.!!
कह भी दे अगर दर्द-ए-दिल की दास्तान.!!
फिर भी वाह-वाह ही पुकारा जाता है.!!
मेरे दिल के दर्द को किसने देखा है.!!
मुझे बस मेरे खुदा ने तड़पते देखा है.!!
हम तन्हाई में बैठे रोते हैं.!!
लोगों ने हमे महफ़िल में हँसते देखा है.!!
गुलशन की बहारों पे सर-ए-शाम लिखा है.!!
फिर उस ने किताबों पे मेरा नाम लिखा है.!!
ये दर्द इसी तरह मेरी दुनिया में रहेगा.!!
कुछ सोच के उस ने मेरा अंजाम लिखा है.!!
छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी
मुझको तो दर्द-ए-दिल का मज़ा याद आ गया.!!
तुम क्यों हुए उदास तुम्हें क्या याद आ गया.!!
कहने को जिंदगी थी बहुत मुख्तसर मगर.!!
कुछ यूँ बसर हुई कि खुदा याद आ गया.!!
वो तो अपना दर्द रो-रो कर सुनाते रहे.!!
हमारी तन्हाइयों से भी आँख चुराते रहे.!!
हमें ही मिल गया खिताब-ए-बेवफा क्योंकि.!!
हम हर दर्द मुस्कुरा कर छुपाते रहे.!!
हँसते हुए ज़ख्मों को भुलाने लगे हैं हम.!!
हर दर्द के निशान मिटाने लगे हैं हम.!!
अब और कोई ज़ुल्म सताएगा क्या भला.!!
ज़ुल्मों सितम को अब तो सताने लगे हैं हम.!!
हर ख़ुशी के पहलू हाथों से छूट गए.!!
अब तो खुद के साये भी हमसे रूठ गए.!!
हालात हैं अब ऐसे ज़िंदगी में हमारी.!!
प्यार की राहों में हम खुद ही टूट गए.!!
लोग जलते रहे मेरी मुस्कान पर.!!
मैंने दर्द की अपने नुमाईश न की.!!
जब जहाँ जो मिला अपना लिया.!!
जो न मिला उसकी ख्वाहिश न की.!!
यूँ तो हर एक दिल में दर्द नया होता है.!!
बस बयान करने का अंदाज़ जुदा होता है.!!
कुछ लोग आँखों से दर्द को बहा लेते हैं.!!
और किसी की हँसी में भी दर्द छुपा होता है.!!
दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी
मेरे इस दर्द की वजह भी वो हैं.!!
और मेरे दर्द की दवा भी तो वो हैं.!!
वो नमक ज़ख्मों पे लगाते हैं तो क्या.!!
मोहब्बत करने की वजह भी तो वो हैं.!!
एक नया दर्द मेरे दिल में जगा कर चला गया.!!
कल फिर वो मेरे शहर में आकर चला गया.!!
जिसे ढूंढते रहे हम लोगों की भीड़ में.!!
मुझसे वो अपने आप को छुपा कर चला गया.!!
आरजू नहीं के ग़म का तूफान टल जाये.!!
फ़िक्र तो ये है तेरा दिल न बदल जाये.!!
भुलाना हो अगर मुझको तो एक एहसान करना.!!
दर्द इतना देना कि मेरी जान निकल जाये.!!
दिल में है जो दर्द वो दर्द किसे बताएं.!!
हंसते हुए ये ज़ख्म किसे दिखाएँ.!!
कहती है ये दुनिया हमे खुश नसीब.!!
मगर इस नसीब की दास्ताँ किसे बताएं.!!
मोहब्बत का मेरे सफर आख़िरी है.!!
ये कागज कलम ये गजल आख़िरी है.!!
मैं फिर ना मिलूँगा कहीं ढूंढ लेना.!!
तेरे दर्द का अब ये असर आख़िरी है.!!
दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते.!!
गम में आँसू न बहते तो और क्या करते.!!
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ.!!
हम अपना दिल न जलाते तो और क्या करते.!!
जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 line
सजा कैसी मिली हमको तुझसे दिल लगाने की.!!
रोना ही पड़ा जब कोशिश की मुस्कुराने की.!!
कौन बनेगा यहाँ मेरी दर्द भरी रातों का हमराज.!!
दर्द ही मिला है जो तूने कोशिश की आजमाने की.!!
ना कर तू इतनी कोशिशे.!!
मेरे दर्द को समझने की.!!
पहले इश्क़ कर.!!
फिर ज़ख्म खा.!!
फिर लिख दवा मेरे दर्द की.!!
प्यार सभी को जीना सिखा देता है.!!
वफ़ा के नाम पे मरना सिखा देता है.!!
प्यार नहीं किया तो करके देख लो यार.!!
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है.!!
प्यार मुहब्बत का सिला कुछ नहीं.!!
एक दर्द के सिवा मिला कुछ नहीं.!!
सारे अरमान जल कर ख़ाक हो गए.!!
लोग फिर भी कहते हैं जला कुछ भी नहीं.!!
जिस दिल पे चोट न आई कभी.!!
वो दर्द किसी का क्या जाने.!!
खुद शम्मा को मालूम नहीं.!!
क्यूँ जल जाते हैं परवाने.!!
हम ने कब माँगा है तुम से.!!
अपनी वफ़ाओं का सिला.!!
बस दर्द देते रहा करो.!!
मोहब्बत बढ़ती जाएगी.!!
किसी की याद में दर्द भरी शायरी
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता.!!
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता.!!
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में.!!
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता.!!
रात दिन रोने मैं निकल जाता है.!!
पर तेरा कोई पैगाम नही आता है.!!
पुराने खत पढ़ लेता हूं मैं.!!
जब जब तेरा ख्याल आता है.!!
बेवफा भी नही कह सकता.!!
क्युकी तेरी मोहब्ब्त झूठी नही थी.!!
मगर किस्मत को साथ रहना मंज़ूर नही था.!!
इसलिए हमारी मोहब्बत मुकम्मल हुई नही थी.!!
आज भी तुझे सोचता रहता हूं.!!
हर दम तेरा ख्याल आता है.!!
तू जो चला गया छोड़कर.!!
दिल मैं उसका मलाल आता है.!!
मैने तो सह लिया जिंदगी भी निकल जाएगी.!!
पर अब मुझे तेरी याद कभी नही आएगी.!!
जिस दिन भी जाऊंगा इस दुनिया से.!!
बिछड़ के तुम से ज़िंदगी सज़ा लगती है.!!
यह साँस भी जैसे मुझ से ख़फ़ा लगती है.!!
तड़प उठता हूँ मैं दर्द के मारे.!!
ज़ख्मों को जब तेरे शहर की हवा लगती है.!!
अगर उम्मीद-ए-वफ़ा करूँ तो किस से करूँ.!!
मुझ को तो मेरी ज़िंदगी भी बेवफ़ा लगती है.!!
dard bhari shayari in hindi
Aadhi Aadhuri si zindagi thi meri.
Tumne aake ise pura hi ujar diya,
Meri jaan tha wo,
Meri jaan leke chala gaya. ”
“I lifted the veil and looked at her,
Four eyes gathered, Seeing her beautiful face,
The shayari come out of the mouth” -Kavi “murali” ”
“Love is not for me because,
I am the distributor of love.”
[ Rajdip Biswas ] ”
pyaar , nafrat ,dard, bewafai , wafah, muhobaat, zehar ,
Ibadath sab kuch hai ,.tumha kya chahiya ? ”
Dard Bhari Shayari Hindi
Murr k bhi na dekha tumne mujhe ek baar,
Hum to aaj bhi wahi khade hai jahan tum chor gaye the hume,
Aye waqt tu tham ja zara,
Mera pyaar abhi aadhura hai.
Logo ne mere ishq ko badnaam kaha,
Aare koi unhe ye toh batao ki badnaam,
to wahi hote hai jinka naam hota hai.
Maine tumse pyaar kiya, ye mera kasoor hai,
Aur tum bewafaa nikle, ye duniya ka dastoor hai.
Aadhi Aadhuri si zindagi thi meri.
Tumne aake ise pura kar diya,
दर्द भरी शायरी
Zindagi ki haar kitab main humane tuh sirf tumsa pyaar kiya hai ,
Tumahare nafrat kah badlah bhi humne tumse ibadaat kiya hai ,
par phir bhi na janah kaise hum apna hi kahani main villain ban gaya hai. ”
I am writing the shayari of your love,
I request you to read my shayari,
If you understand my shayari “skshayari.com”,
don’t forget to place me in your heart. “
Final Words :-
तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह Dard Bhari Shayari in Hindi :- पोस्ट,यदि यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर शेयर जरुर करें । और यदि आप हमें कोई शिकायत या सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में बता सकतें हैं । Most Welcome To Visit Our Sites :- Morningsuvichar.com