Time shayari in hindi
नमस्कार दोस्तों, आज का हमारा यह खास पोस्ट Time Shayari in Hindi पर आधारित है। आप सभी का हमारी वेबसाइट पर दिल से स्वागत है। समय हमारी ज़िंदगी की सबसे कीमती चीज़ है, जो न किसी के लिए रुकता है और न ही किसी का इंतज़ार करता है। जो समय को समझ लेता है, वही ज़िंदगी की असली क़ीमत समझ पाता है।
कभी समय हमें बहुत कुछ सिखाता है, तो कभी वही समय हमें तोड़ भी देता है। आज जो हमारे पास है, वह कल शायद न हो—और यही सच्चाई समय को सबसे ताक़तवर बनाती है। कई बार हम लोगों को, रिश्तों को या मौकों को हल्के में ले लेते हैं, लेकिन जब समय निकल जाता है, तब उसकी अहमियत समझ में आती है। इसी एहसास को शब्दों में पिरोने के लिए हमने इस पोस्ट में time shayari, waqt shayari, और zindagi aur samay par shayari का एक बेहतरीन कलेक्शन तैयार किया है।
यह शायरी उन लोगों के लिए है जो समय से कुछ सीखना चाहते हैं, अपनी गलतियों को समझना चाहते हैं और आगे बढ़ने की ताक़त पाना चाहते हैं। उम्मीद है कि जब आप इन Time Shayari in Hindi को पढ़ेंगे, तो समय के साथ अपने रिश्ते और ज़िंदगी को लेकर आपकी सोच और भी साफ़ होगी।
Time shayari in Hindi
लाइफ इतनी प्राइवेट कर दो की चार लोग सोच जिंदा है या मर गया ।।
उम्मीद हमेशा खुद से रखो लोगों का क्या है लोग तो समय के साथ बदल जाते हैं ।।
हम वह इंसान है जिसे लोग सिर्फ समय पर याद करते हैं जब उन्हें जरूरत होती है ।।
गुजरे हुए वक्त से नफरत है मुझे अपनी बेकार की ख्वाहिशों पर शर्मिंदा हूं मैं ।।
अकेला रहो अपने आप को वक्त दो इस्तेमाल होने से तो बेहतर है ।।
अपनों में छुपे गैर देखे हैं मैंने मेरे बुरे वक्त में कई ऐसे लोग देखे हैं ।।।
time pass shayari in hindi
सुबह होती है शाम होती हैं यह उम्र यूं ही तमाम होती है ।।
खराब वक्त में तनहाई भी साथ आकर बैठ जाते हैं मैं मुस्कुरा भी दूं तो उदासी मुझे चुप कर देती है ।।
वक्त रहता नहीं कहीं टक्कर आदत इसकी भी आदमियों वाली है ।।
खराब वक्त हो तो हर सपना टूटा टूटा सा लगता है दिल का तो कोई भरोसा नहीं पता नहीं कहीं छुप छुप सा रहता है ।।
Waqt Shayari in hindi
वक्त चुप खराब होता है हर रिश्ता अपनी असलियत दिखने लग जाते हैं ।।
खराब वक्त हो तो आंसू भी साथी से लगते हैं हर रात वह गमों की कहानी सुनाते हैं ।।
अकेले ही गुजर जाती है तन्हा जिंदगी लोग तस्वीर देते हैं कि अच्छा वक्त आएगा ।।
वक्त करता है परवरिश बरसों हादसा एक दम नहीं होता ।।
shayari on time in hindi
वक्त जरा संभल के चल कुछ लोगों का कहना है तू बहुत बुरा है।।
वक्त और इंसान का बदला जाए पता नहीं चलता इसलिए खुद पर भरोसा करो दूसरों पर नहीं ।।
जो वक्त के साथ काम आए उन्हें वक्त दीजिए बाकी सबको side कीजिए ।।
वक्त दिखाई देता नहीं है पर बहुत कुछ दिखा कर जाता है हमें ।।
कभी-कभी समय आने पर इतना समय क्यों लगता है इंतजार करने वाला मर जाता है ।।
time par shayari in hindi
कुछ इस तरह से हमने उनसे सौदा कर लिया वक्त से, की तजुर्बे भी तारीफ कर रहे थे नादानी में मर गया था मैं ।।
वक्त की क्यों चिंता करूं मैं यह लोग जो आज बात नहीं करते कल याद क्यों करेंगे ।।
वक्त मिले तो पढ़ लेना खामोशी भी हमारे तुमसे बिछड़ने के बाद हम जिंदगी से बिछड़ने की दुआ करेंगे ।।
कुछ पल का बुरा समय जिंदगी भर याद रह जाता है चाहे कितनी भी खुशी आ जाए बड़ा पाल हमेशा याद रहता है ।।
तुम्हें वक्त के साथ तो चलना पड़ेगा अगर बदल दिया मोड तो फिर खुद को भी बदलना पड़ेगा ।।
वक्त के साथ जिम्मेदारियां ने हमें रोक रखा है वरना साथी हमने भी उड़ने के सपने देखे थे ।।
यूं ही हमारे शौक नहीं बदले मां-बाप को वक्त के साथ बूढ़े होते देखा हमने ।।
तुम कुछ तो इतनी चुप क्यों रहते हो अगर जान लोगे वक्त के साथ तो फिर सवाल नहीं करोगे ।।
आंखों में दर्द है या बयानी होता दिल का मामला कुछ इस तरह है की बयान नहीं होता ।।
अच्छा वक्त भी आएगा गम ना कर जिंदगी पड़ी है अभी बाकी
दोस्तों, हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट में दी गई Time Shayari in Hindi ने आपको समय की अहमियत समझने में मदद की होगी। अगर इन शायरियों में से कोई भी पंक्ति आपकी ज़िंदगी या आपके अनुभव से जुड़ी लगी हो, तो समझिए कि समय ने आपको एक और सबक सिखा दिया है।
याद रखिए, समय न अच्छा होता है न बुरा—वह बस हमें बदलता है। जो लोग समय की क़दर करना सीख लेते हैं, वही ज़िंदगी में आगे बढ़ते हैं। अगर आपको यह waqt shayari अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों, परिवार या किसी खास इंसान के साथ ज़रूर शेयर करें, ताकि वे भी समय की सच्चाई को महसूस कर सकें।
अगर आप आगे भी ऐसी ही time shayari, life shayari, motivational shayari, और सोचने पर मजबूर कर देने वाली शायरी पढ़ना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर आते रहिए।
समय की क़दर कीजिए, क्योंकि जो चला जाता है, वह वापस नहीं आता।
