651+ Best Sad Captions for Instagram in Hindi | इंस्टाग्राम कैप्शन इन हिन्दी
नमस्कार दोस्तों, आज का यह पोस्ट Sad Captions for Instagram in Hindi पर आधारित है। जब दिल भारी होता है और मन ठीक नहीं होता, तब इंसान ज़्यादा बोलना नहीं चाहता। ऐसे समय में हम अपनी feelings को शब्दों में कहने के बजाय caption के ज़रिए ज़ाहिर करना पसंद करते हैं। यही वजह है कि sad captions, sad status in Hindi, और emotional captions for Instagram आजकल लोगों के दिल के बहुत करीब होते जा रहे हैं।
कभी टूटे हुए रिश्ते, कभी अधूरी मोहब्बत, कभी अकेलापन—हर इंसान की ज़िंदगी में ऐसे पल आते हैं जब smile के पीछे बहुत कुछ छुपा होता है। इस पोस्ट में हमने ऐसे ही जज़्बातों को ध्यान में रखते हुए sad captions for Instagram in Hindi, broken heart captions, और mood off captions का एक सच्चा और दिल से जुड़ा हुआ कलेक्शन तैयार किया है।
ये captions उन लोगों के लिए हैं जो कम बोलते हैं लेकिन गहराई से महसूस करते हैं। अगर आप भी Instagram पर अपनी चुप्पी, दर्द या उदासी को बिना ज़्यादा कहे दिखाना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। उम्मीद है कि इन captions में आपको आपकी अपनी कहानी ज़रूर नज़र आएगी।
Sad Captions for Instagram
बहाना क्यों बनाते हो नाराज होने का.!!
कह क्यों नही देते के अब दिल मे जगह नही तुम्हारे लिए.!!
हम न पा सके तुझे मुद्दतो चाहने के बाद.!!
और किसी ने तुझे अपना बना लिया चन्द रस्मे निभाने के बाद.!!
अजीब सा दर्द है इन दिनों यारों.!!
न बताऊं तो ‘कायर’, बताऊँ तो ‘शायर’.!!
आ लिख दूँ कुछ तेरे बारे में पगले.!!
जितना तेरा EGO है, उतना तो मेरे ATTITUDE का A है.!!
उसने कहा महँगी पड़ेगी तुझे ये दुश्मनी.!!
मैंने कहा सस्ता तो मैं काजल भी नहीं लगा.!!
कोई मुझसे दिल जोड़ने की बात करता है तो में हाथ जोड़ लेती हूँ.!!
भाई मेहेरबानी तेरी मत कर फिक्र मेरी.!!
इंसान की ख़ामोशी ही काफ़ी है.!!
ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चूका है.!!
Sad Captions for Instagram in Hindi
तेरा हर अंदाज़ अच्छा था.!!
लेकिन नज़रंदाज़ करे के सिवा.!!
किस्मत ने हमें उनसे दूर कर दिया.!!
क्यूंकि किस्मत ने सारे मुश्किल काम हमें दे रखे हैं.!!
क्या पता था की Mohabbat हो जाएगी.!!
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगता था.!!
इसे भी पढ़े :- Kismat Shayari in Hindi | किस्मत शायरी इन हिन्दी
जवाब आप हो तो सवाल हम भी हैं.!!
आप ईंट हो तो जनाब पत्थर हम भी हैं.!!
हमें पता है तुम हमारे नहीं हो.!!
किस्मत ने हम पर दया करके.!!
उस की यादों में क्या खीचाव है.!!
उसको याद करते ही हवा ग़मगीन हो जाती हैं.!!
दूरियां इतनी हो गयी हैं इसका एहसास तब हुआ.!!
जब मैंने कहा मैं ठीक हूँ और उसने मान लिया.!!
इंस्टाग्राम कैप्शन फॉर गर्ल्स इन हिंदी
जिंदगी में जो भी ख़्वाहिशें थी वो ख़्वाहिशें ही रह गयी हैं.!!
इस दिल में अब किसी भी तरह की हसरत ही नहीं बची है.!!
लोग मेरे Makeup पर नहीं Smiley पर मरते हैं.!!
लड़के मेरे Style पर नहीं Attitude पर मरते हैं.!!
मेरी Personality पे लोग मरते हैं.!!
पर Direct मुझपे बोलने से डरते हैं.!!
वो चले गए मुझे कोई ग़म नहीं.!!
क्यूंकि उन्होंने रुकने का कोई वादा नहीं क्या था.!!
ये कैसी उनकी वफ़ाएं हैं.!!
वो मुझसे इश्क़ तो नहीं करती, फिक्र बहुत करती है.!!
जब परेशानी आये किसी के साथ दिल जोड़ने मैं.!!
तब याद करलेना किस ने सचपायर किया था इस जूठी भरी दुनिया मैं.!!
वो कहती थी तेरे बिना मेरा समय नहीं पास होता.!!
आज वो कैसे टाइम पास करती होगी.!!
Sad captions for Instagram
तेरे सिवा कोई नहीं था प्यार.!!
शायद इसी बात का फायदा उठाया तूने.!!
माना की Queen बनने की औकात नहीं पर.!!
मेरे जैसा बनने की queen की भी औकात नहीं.!!
ऐसे भी खिलाड़ी बन कर क्या करना.!!
जब उसको ही न जीत पाएं.!!
अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है.!!
गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है.!!
चलते चलते बस यही सोचते है मेरे कदम.!!
की किस तरफ मुड जाऊ तो मुझे तू मिल जाये.!!
आँखे न फाड़ पगली दिल को आराम दे.!!
मुझे क्या देखती है अपने वाले पर ध्यान दे.!!
पहले यकीन दिलाते है की वो हमारे है.!!
फिर न जाने क्यों भूल जाते है.!!
Attitude कैप्शन फॉर इंस्टाग्राम इन हिंदी
महबूब का घर हो या फरिश्तों की हो ज़मीं.!!
जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा.!!
उम्मीद जिनसे थी वही तनहा कर गए.!!
आज के बाद किसी से नही कहेंगे की तू मेरा है.!!
तुझे लगता है रो रहा हूँ मैं.!!
लेकिन अपनी आँखों को धो रहा हूँ.!!
तोहमतें तो रोज़ लगती थी नई नई हम पर.!!
मगर जो सब से हँसी इलज़ाम था वो तेरा नाम था.!!
हालातों ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागो की तरह.!!
वरना हमारे वादे भी कभी जंजीर हुआ करते थे.!!
ऐसी भी बे रोखी भी देखि है हमने आज के लोगो में.!!
तुम से आप आप से जान और जान से अनजान बन जाते है.!!
देख लूँगा तुझे ऐ ज़िन्दगी फिर कभी.!!
आज तेरी बारिश है तू जश्न बना.!!
Sad love Captions for instagram
आज भी अकेली हूँ, नसीब ही ख़राब है, मेरा नहीं लड़को का.!!
आज तक कोई Impress ही नहीं कर पाया.!!
बंदी Khubsurat भी लगती है और मासूम भी.!!
मैं वहां तक अच्छी हूँ जहाँ तक आप औकात ना भूले.!!
बदल गयी हूँ मैं बदल गए मेरे शौक.!!
नहीं सुनूंगी मैं तू चाहे जितना भौंक.!!
जुबां पर मोहर लगाना कोई बड़ी बात नहीं.!!
बदल सको तो बदल दो मेरे खयालों को.!!
माफ़ करना मुझे तुम्हारा प्यार नही चाहिये.!!
मुझे मेरा हँसता खेलता दिल बापस कर दो.!!
दिल तोड़ने बाले का कुछ नही जाता है, लेकिन.!!
जिसका दिल टूटता है उसका सब कुछ चला जाता है.!!
मिल कर खो जाना भी मेरा नसीब था.!!
वाह ये दर्द भी कितना अजीब था.!!
कैप्शन फॉर इंस्टाग्राम इन हिंदी Life
हम से बात करनी हो तो दिल से करना क्यों की.!!
Time Pass तो मैं Selfie लेकर भी कर लेती हूँ.!!
तू मुझे मिल जाए इतनी छोटी मेरी सोच नहीं.!!
मैं तुझे मिल जाऊ इतनी ऊँची तेरी पहंच नहीं.!!
मोहब्बत करने में औरत से कोई जीत नही सकता.!!
और नफरत करने में औरत को कोई हरा नही सकता है.!!
जब किसी की बाते आप के साथ छोटी हो जायें.!!
तो समझ जाओ की वो कहीँ और लम्बी हो रही हैं.!!
जरा सी बात पर न छोड़ अपनों का दामन.!!
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है अपनों को अपना बनाने में.!!
बिन मांगे ही मिल जाती है मोहब्बत किसी को.!!
और कोई हजारो दुआओं के बाद भी खाली हाथ ही रह जाता है.!!
कुछ पता नही ये दिल सुधर गया.!!
या किसी की मोहब्बत में उजड़ गया.!!
Captions for instagram Sad
आजकल सफाईयां देना छोड़ दी है मैंने.!!
हां मैं बहुत बुरी हूँ, यही सीधी सी बात है.!!
ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे.!!
ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती.!!
सुना है वो मुझे भुल चुकी है.!!
और तो कुछ नहीं बस, उसकी हिंम्मत की दाद देता हूँ.!!
इसे भी पढ़े :- Dil Tuta Shayari in Hindi | टूटे दिल की शायरी इन हिंदी
मेरी शायरी को लोग इतनी सिद्दत से पढते हैं.!!
जैसे इन सबने भी किसी अजनबी से मोहब्बत की हो.!!
दिमाग पर जोर लगा कर गिनते हो गलतियां मेरी.!!
कभी दिल पर हाथ लगा कर पूछना की कसूर किसका था.!!
माँगा था थोड़ा सा उजाला जिंदगी में.!!
पर चाहने वालो ने तो आग ही लगा दी.!!
ज़ख्म तो आज भी ताज़ा है बस वो निशान चला गया.!!
इश्क तो आज भी बेपनाह है बस वो इंसान चला गया.!!
इंस्टाग्राम कैप्शन इन हिंदी Love
वफ़ा की उम्मीद करू भी तो करूँ किससे.!!
तुझे तो अपनी ज़िन्दगी भी वेबफा लगती है.!!
मुझे रुला कर सोना तो तेरी आदत बन गई है.!!
जिस दिन मेरी आँख ना खुली तुझे नींद से नफरत हो जायगी.!!
वो आज फिर से मिले अजनबी बनकर.!!
और हमें आज फिर से मोहब्बत हो गई.!!
किसी को गलत समझने से पहले एक बार.!!
उसके हालात जानने की कोसिस जरूर करो.!!
सब कहते मुझे भूलना मत, याद रखना.!!
लेकिन मैं कहती हूँ Forget me If You Can cheat me.!!
हम उन में से नहीं जो पीठ पीछे बोलते हैं.!!
हम तो हितेषी है तेरे मुँह पर बोलने वालों में से हैं.!!
हम दोनों की बेवकूफी से रिश्ता ख़राब हो गया.!!
अब दोनों एक दूसरे से दूर होके बेचैन रहने लगे हैं.!!
Sad captions for instagram Hindi
नींद नहीं आती है जिनकी याद में.!!
वहीँ हमें whatsapp पे मैसेज भेज के कहते हैं.!!
जिनके करीब जाना चाहते थे वो दूर होते चले गए.!!
और जो दूर थे हमसे वो करीब आ गए.!!
तुझे मेरी फ़िक्र नहीं मगर सारी दुनिया की फ़िक्र है.!!
मुझे बस तेरी फ़िक्र है और किसी की नही.!!
सकूं कहाँ ढूँढे इस जहान में.!!
क्यूंकि लोग दिल से भी दिमाग का काम लेते हैं.!!
उन्होंने कहा चाय में चीनी कितनी डालूं.!!
हमने कहा बस आपने छू लिया ये मीठी हो गयी.!!
बिना वजह हम तेवर नहीं दिखाते.!!
मगर सही वजह पे तेवर के साथ वार भी करते हैं.!!
मेरी गंभीरता को मेरा बदलाव न समझना.!!
वक्त पड़ने पे जुनून और पागलपन आज भी इस्तेमाल कर लेता हूं.!!
कैप्शन फॉर इंस्टाग्राम इन हिंदी Simple
कुछ तो तन्हाई की रातों में सहारा होता.!!
तुम न होते न सही ज़िक्र तुम्हारा होता.!!
किस्मत के लिए तो हम जैसे एक बच्चे का खिलौना हैं.!!
ये हमें कभी पटकती और कभी खेलती है.!!
एक Request है तुमसे जब हमारी बात कभी गलत लगे.!!
तो हमारी गलत बात का जिक्र पहले हमसे ही करना ज़माने से मत करना.!!
जो ज़ख़्म आप देख न पाएं.!!
समझना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है.!!
वो पूछते हैं क्या हाल है.!!
उन्हें क्या बताएं आपके बिना क्या हाल हो सकता है.!!
जिनका मिलना नहीं होता Kismat में.!!
उनकी Yaade कसम से कमाल की होती हैं.!!
पत्थर भी तो अब मुझसे किनारा करने लगे.!!
कि तुम ना सुधरोगे मेरी ठोकरें खा कर.!!
Sad captions for instagram post
हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो.!!
हम कभी उनके नहीं होते जो हर किसी के हो गए.!!
हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे.!!
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हज़ारो मस्तानी छोड़ देंगे.!!
मैं न अन्दर से समंदर हूँ न बाहर आसमान.!!
बस मुझे उतना समझ जितना नजर आता हूँ मैं.!!
किसकी मजाल थी जो हमको खरीद सकता था.!!
हम तो खुद ही बिक गए हैं खरीदार देख कर.!!
हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये.!!
नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा.!!
हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए.!!
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए.!!
हम बसा लेंगें एक दुनिया किसी और के साथ.!!
तेरे आगे रोयें अब इतने भी बेगैरत नहीं हैं हम.!!
Sad smile captions for instagram
जितना रूठना है रूठ ले पगली जिस दिन हम रूठ गये ना.!!
उस दिन से तू रूठना ही छोड़ देगी.!!
ऐसा कोई सहर नहीं जहाँ अपनी चली नही.!!
ऐसी कोई गली नहीं जहाँ अपनी चली नहीं.!!
तेरी यादों को पसन्द आ गई मेरे आँखों की नमी.!!
अब हँसता हूँ तो रुला देती है तेरी कमी.!!
खुद को माफ़ नहीं Kar पाओगे.!!
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे.!!
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं.!!
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं.!!
मेरी तन्हाई को मेरा शौक मत समझना.!!
क्योंकि किसी अपने ने ये बहुत प्यार से दिया था तोहफे में.!!
अब तो मेरे दुश्मन भी मुझे ये कह कर अकेला छोड़ गये.!!
की जा तेरे अपने ही बहुत हैं तुझे रुलाने के लिए.!!
Sad breakup captions for instagram
मोहब्बत कभी झूठी नही होती है.!!
झूठे तो कसमे, वादे और लोग होते हैं.!!
दुआ करो जो जिसे मोहब्बत करे वो उसे मिल जाये.!!
क्योंकि बहुत रुलाती है ये अधूरी मोहब्बत.!!
इतना ऐटिटूड मत दिखा अपने दिमाग का.!!
जितना तेरा दिमाग है.!!
उतना तो मेरा ख़राब रहता है.!!
इसे भी पढ़े :- Hurt Shayari in Hindi | हर्ट कोट्स शायरी स्टेटस इन हिंदी
ये तो सच है ये ज़िन्दगानी उसी को रुलाती है.!!
जिसके आँसू पोछने बाला कोई नही होता है.!!
अब तेरा नाम ही काफी है.!!
मेरा दिल दुखाने के लिए.!!
इंसान की ख़ामोशी ही काफ़ी है.!!
ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चूका है.!!
तेरा हर अंदाज़ अच्छा था.!!
लेकिन नज़रंदाज़ करे के सिवा.!!
Sad captions for Instagram after breakup
क्यों शर्मिंदा करते हो रोज़ हाल पूंछ कर.!!
हाल वही है जो तुमने मेरा बना रखा है.!!
कह दूंगी मोहब्बत हुई थी पर.!!
जिससे हुई थी वो.!!
मोहब्बत के काबिल नहीं था.!!
अगर कोई चुप है तो इसका मतलब.!!
ये नहीं की उसे बोलना नहीं आता.!!
हो सकता है वो थप्पड़ मारने में यकीन रखता हो.!!
हमारा खौफ हर जगह है.!!
लोग नजरे झुका कर.!!
सलाम करते है.!!
इश्क की गलियो में.!!
बदनाम आशिक है.!!
हमे प्यार करना मत सिखा.!!
ऐसा होगा या वैसा होगा ना जाने कैसा होगा.!!
ज्यादा सोच मत पगली.!!
तू ये सोच की तेरा ये अन्जल कैसे होगा.!!
अपनी औकात देख कर लाइन मारा कर पगली.!!
जितना तेरा अकेले का वजन है.!!
उससे कही जायदा तो मेरे कपडे का वजन है.!!
Sad captions for instagram in Hindi English
कुछ अलग Style है मेरा जीने का.!!
कुछ पाने के लिए में Intezar नहीं करता.!!
बल्कि उसको पाने की कोशिश करता हूँ.!!
अब शिकवा करें भी तो करें किससे.!!
क्योंकि ये दर्द भी मेरा.!!
और दर्द देने वाला भी मेरा.!!
जब रूठेंगे तुझसे तो इस क़दर रूठेंगे.!!
कि तेरी आँखे भी तरस.!!
जाएगी मेरी एक झलक पाने को.!!
संभलकर चलना हम भी जानते थे.!!
पर ठोकर भी लगी उसी पत्थर से.!!
जिसे हम अपना समझते थे.!!
जिंदगी तो कट ही जाती है.!!
बस यही एक जिंदगी भर.!!
गम रहेगा की हम उसे ना पा सके.!!
अब शिकवा करें भी तो करें किससे.!!
क्योंकि ये दर्द भी मेरा.!!
और दर्द देने वाला भी मेरा.!!
तुम्हारे चाँद से चहरे पर गम अच्छे नही लगते.!!
एक बार हम से कह दो तुम चले जाओ.!!
हमे तुम अच्छे नही लगते.!!
Sad captions for Instagram for girl
बहुत से रिश्ते खत्म होने की ये भी वजह होती है.!!
एक सही से बोल नही पाता है.!!
और एक सही से समझ नही पाता है.!!
हमे आदत नही है हर एक पर मर मिटने की.!!
तुझ में बात ही कुछ ऐसी थी.!!
दिल ने मोहलत ही न दी कुछ सोचने की.!!
हमने उनसे प्यार किया, ये मेरे प्यार की हद थी.!!
हमने उन पर एतवार किया, ये मेरे एतवार की हद थी.!!
मर कर भी खुली रही मेरी आँखे, ये मेरे इंतज़ार की हद थी.!!
अजब हाल है मेरी तबियत का आजकल.!!
मुझे ख़ुशी ख़ुशी नही लगती.!!
और गम बुरा नही लगता है.!!
जिनके पास जिंदगी में देने के लिये.!!
मोहब्बत के सिवा कुछ नही होता है.!!
उन्हें जिंदगी में दर्द के सिवा कुछ नही मिलता है.!!
गम इस बात का नही की तू बेबफ़ा निकली.!!
बस अफ़सोस तो इस बात का है.!!
वो सब सच्चे निकले जिससे तेरे लिये मैं लड़ता था.!!
लोग कहते है प्यार एक धोखा होता है.!!
पर सच्चाई ये है एक सच्ची लडकी को गलत लडक़ा.!!
और एक सच्चे लड़के को एक गलत लड़की मिल जाती है.!!
Sad captions for instagram for Boy
जब मिलो किसी से.!!
तो जरा दूर का रिश्ता रखना.!!
बहुत तङपाते है.!!
अक्सर सीने से लगाने वाले.!!
अजीब है महोब्बत का खेल.!!
जा मुझे नही खेलना.!!
रूठ कोई और जाता है.!!
टूट कोई और जाता है.!!
अगर अलग दिखना है.!!
दुनिया की इस भीड़ में.!!
तो वह करके दिखाओ.!!
जो हाथों की लकीरों में लिखा ही न हो.!!
इसी बात से लगा लेना.!!
मेरी शोहरत का अंदाज़ा.!!
वह मुझे सलाम करते हैं.!!
जिन्हे तू सलाम करता है.!!
झुठ बोलकर तो हम.!!
भी दरिया पार कर जाते.!!
मगर डूबा दिया हमें.!!
हमारी सच बोलने की आदत ने.!!
कुछ इस तरह पढे गए हम.!!
जैसे पुराना अखबार थे.!!
कुछ इस तरह छूट गए हम.!!
जैसे गणित का सवाल थे.!!
देखा है मैने ये.!!
आलम इस जमाने में.!!
बहुत जल्दी थक जाते हैं.!!
लोग रिश्ते निभाने में.!!
हम कहीं लिखना.!!
भूल न जाएँ.!!
तुम यूँ ही दिल को.!!
दुखाती रहा करो.!!
Captions for instagram Broken
समझ न सके उन्हे हम.!!
क्योंकि हम प्यार के नशे में चूर थे.!!
अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे.!!
वो दिल तोड़ने के लिए मशहूर थे.!!
ख़त में मेरे ही ख़त.!!
के टुकड़े थे और.!!
मैं समझा के मेरे.!!
ख़त का जवाब आया है.!!
उनकी सारी गलतियों को हम.!!
उनकी नादानी समझ कर भूल गए.!!
कभी समझ में नहीं आया नादान.!!
वो थे या हम.!!
सच जान लो अलग होने से पहले.!!
सुन लो मेरी भी अपनी सुनने से पहले.!!
सोच लेना मुझे भुलने से पहले.!!
रोई है बहुत ये आंखे मुस्कुराने से पहले.!!
सांस लेने से तेरी याद आती है.!!
सांस नहीं लेता तो जान भी जाती है.!!
कह दू कैसे की इस सांस से जिंदा हूं मै.!!
ये सांस भी तो तेरी याद के बाद ही आती है.!!
तेरे जाने के गम में रो कर रात गुजरती है.!!
आखिर क्यों तूने मुझे धोखा दिया.!!
तेरे बिना जिंदगी अब अधूरी सी लगती है.!!
किस लिए तूने मुझे अकेला छोड़ दिया.!!
उदास हूँ, पर आपसे नाराज नहीं.!!
आपके दिल में हूँ, पर आपके पास नहीं.!!
झूठ कहूँ तो सब कुछ मेरे पास हैं.!!
और सच कहूँ, तो आपकी यादो के.!!
सिवा कुछ भी नहीं.!!
instagram Captions for broken Heart
उन्हें चाहना मेरी कमज़ोरी हैं.!!
उनसे कह नहीं पाना मेरी मज़बूरी हैं.!!
वो क्यों नहीं समझते मेरी खामोशी.!!
क्या प्यार का इज़हार करना जरुरी हैं.!!
याद बन कर मुझे सताओ ना तुम इस तरह.!!
तेरी याद में मेरा रो रो कर बुरा हाल है.!!
बस एक बार मेरी ज़िन्दगी में वापस आ जाओ.!!
मेरे दिल में बस अब तेरा ही ख्याल है.!!
हमारे अकेले रहने की एक वजह ये भी है.!!
की हमे झूठे लोगो से रिश्ता तोड़ने में.!!
ज़रा भी डर नही लगता है.!!
इसे भी पढ़े :- Breakup Shayari in Hindi | ब्रेकअप शायरी इन हिंदी
इश्क़ ऐसा था कि उनको बता ना सके.!!
चोट थी दिल पे जो दिखा ना सके.!!
नहीं चाहते थे हम उनसे दूर होना.!!
लेकिन दूरी इतनी थी कि हम मिटा ना सके.!!
अकेला छोड़ कर मुझे तुम तनहा कर गए.!!
अधूरा सा मेरा हर लम्हा कर गए.!!
प्यार क्यों किया मुझसे अगर निभाना ना था.!!
बस जिंदा है अब ये शरीर,मेरे जज्बात मर गए.!!
वो दर्द दे गए सितम भी दे गए.!!
ज़ख्म के साथ वो मरहम भी दे गए.!!
ओ लफ्जो से कर गए अपना मन हल्का.!!
हमे कभी न रोने की कसम दे गए.!!
कहाँ कोई मिला ऐसा जिसपे दिल लुटा देते.!!
हर एक ने धोखा दिया किस किसको भुला देते.!!
अपने दर्द को दिल ही में दवाये रखा.!!
करते बयां तो महफ़िलों को रुला देते.!!
Love failure captions for instagram
न सीरत नज़र आती है.!!
न सूरत नज़र आती है.!!
यहाँ हर इंसान को बस.!!
अपनी ज़रूरत नज़र आती है.!!
हम जले तो सब चिराग समझ बैठे.!!
जब महके तो सब गुलाव समझ बैठे.!!
मेरे लफ्जों का दर्द किसी ने नहीं देखा.!!
शायरी पड़ी तो शायर समझ बैठे.!!
गुजरता वक़्त हमें एहसास दिला देता है.!!
जिसे चाहते हैं हम वो ही दिल दुखा देता है.!!
वक़्त मरहम लगा देता है जिन जख्मो पर.!!
कोई अपना उस दर्द को फिर से जागा देता है.!!
पूछा था हाल उन्होंने मेरा.!!
बड़ी मुद्दतों के बाद.!!
कुछ गिर गया है आँख में.!!
कह कर हम रो पड़े.!!
हमने कब माँगा है.!!
अपनी वफाओं का सिला.!!
बस दर्द देते रहा करो.!!
मोहब्बत बढ़ती जाएगी.!!
बरसो गुजर गए रोकर नहीं देखा.!!
आँखों में नींद थी सोकर नहीं देखा.!!
आखिर वो क्या जाने दर्द मोहब्बत का.!!
जिसने किसी को कभी खोकर नहीं देखा.!!
खुदा करे कोई इश्क़ का शिकार ना हो.!!
जुदा अपने प्यार से कोई प्यार ना हो.!!
मैं उसके बिना ज़िंदगी गुज़ार दूँ.!!
बेशर्ते उसको किसी से प्यार ना हो.!!
One sided love caption for instagram
किसी की याद दिल में आज भी है.!!
वो भूल गए मगर हमें प्यार आज भी है.!!
हम खुश रहने की कोशिश तो करते हैं मगर.!!
अकेले में आंसू बहते आज भी हैं.!!
याद आती है तो ज़रा खो जाते हैं.!!
आँसू आँखों मे उतार आए तो रो जाते हैं.!!
नींद तो आती नही आँखो में.!!
लेकिन ख्वाब में आप आओगे, सोचकर सो जाते हैं.!!
कहीं पे किसी रोज़ ऐसा भी होता.!!
ये जो हमारी हालत है वो तुम्हारी होती.!!
इस रात को तड़प कर गुज़ारा.!!
काश ये रात तुमने भी गुजारी होती.!!
हमने खोया इतना कुछ कि पाना ना आया.!!
प्यार कर तो लिया हमने पर जताना न आया.!!
आ गए थे तुम इस दिल में पहली नज़र में ही.!!
बस हमें ही आपके दिल में समाना न आया.!!
तू दिल के करीब होकर भी दूर है.!!
दिल तेरी ही वजह से इतना मजबूर है.!!
तेरे बिना मेरा बहुत बुरा हाल है.!!
ये दिल अब पत्थर की तरह चूर चूर है.!!
किसी की याद दिल में आज भी है.!!
वो भूल गए मगर हमें प्यार आज भी है.!!
हम खुश रहने की कोशिश तो करते हैं मगर.!!
अकेले में आंसू बहते आज भी हैं.!!
यादो में कभी आप खोये होंगे.!!
खुली आँखो से कभी आप भी रोये होंगे.!!
माना हमे आदत हैं, गम छुपाने की.!!
पर हँसते हुए कभी आप भी रोये होंगे.!!
Final Words :-
दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह Sad Captions for Instagram in Hindi :- पोस्ट, यदि आपको पसंद आया तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर शेयर जरुर करें । और यदि आप हमें कोई शिकायत या सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें निचे कमेंट में बता सकतें हैं । Most Welcome For Visit Our Sites https://skshayari.com
NOTE :- इसी तरह का SHAYARI, QUOTES और STATUS का आनंद लेने के लिए SITE पर VISIT जरूर करे (धन्यवाद) Morning Suvichar.com
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
Q. Should I post sad Instagram captions when I’m feeling down?
Answer : There’s nothing wrong with reaching out when you’re feeling sad. Sharing your feelings can be cathartic and healing, but some people regret posting sad Instagram captions when they feel a little better. Try to avoid oversharing, and remember that nothing posted on the internet ever truly disappears.
Q. Why do people post sad captions for Instagram?
Answer : Instagram users post sad captions for a wide variety of reasons. These posts may just reflect on memories and heartbreak, but they can also be a cry for help. If you are in serious emotional distress, please remember that Instagram users may not be the best people to help you. Seek professional support if you feel depressed or distressed.
