Matlabi Duniya Shayari

Best 121+ Matlabi Duniya Shayari 2025

नमस्कार दोस्तों आज का हमारा पोस्ट है मतलबी दुनिया शायरी इन हिंदी Matlabi duniya shayari इस पोस्ट में हमने मतलबी दुनिया शायरी के रिलेटेड बहुत सारे शायरी का एक यूनिक और बेहतरीन कलेक्शन तैयार किया है अगर आप ऐसा ही कोई यूनिक और सबसे हटके शायरी पढ़ना पसंद करते हैं जहां आपने कहीं नहीं पड़ी तो यह पोस्ट आपके लिए है ।

दुनिया में कई तरह के लोग हमारे जीवन में आते हैं और हमें जीवन की अलग-अलग भाषाओं में समझ कर जाते हैं जिस तरह से वह अपने जीवन के मतलब के तौर पर आते हैं एक रिश्ता बनाते हैं और फिर अपना मतलब निकालने के बाद हमें अलग हो जाते हैं या हम चालाक हो जाते हैं वह तो उन्हें दौर में हम कई बार भटक जाते हैं यहां खुद ही कोई खो जाते हैं और उन्हें कुछ कह नहीं पाते हैं ।

अगर आपने कुछ कहना चाहते हैं डायरेक्टली नहीं पर इनडायरेक्ट तो आप हमारे इन shayari matlabi duniya शायरी का उपयोग कर सकते हैं आप इन साड़ी का उपयोग करके अपने स्टेटस में लगाइए और उन्हें जो उन्होंने आपके साथ किया है उनकी गलती का एहसास दिलाए है और फिर दोबारा कोई आपके साथ ऐसा ना करें इसलिए ऐसे लोगों से हमेशा के लिए दूरी बनाए ।।

मुझे उम्मीद है कि आप इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ेंगे और अगर आपको कोई शायरी पसंद आए तो नीचे कमेंट में हमें जरूर लिखकर भेजे हम आशा करते हैं कि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ेंगे और यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी ।

Matlabi duniya shayari

वक्त कहां है किसी के पास जब तक मतलब ना हो अपना कोई खास ..।।

Matlabi duniya shayari
Matlabi duniya shayari

खुद के लिए जियो दुनिया तो वैसे भी मतलबी है ।।

कोई कहता है दुनिया प्यार से चलती है कोई कहता है दुनिया दोस्ती से चलती है मैंने आज मैं तो पता चला कि दुनिया मतलब से चलती है ।।

जिंदगी का तजुर्बा तो नहीं पर इतना मालूम है छोटा आदमी बड़े मौके पर काम आता है और बड़ा आदमी छोटी सी बात पर औकात दिखा जाता है ।।

Matlabi Log shayari in hindi

Apnapan to har Koi dikhata hai per asal mein Kaun apna Hai yah waqt batata hai ।।

जब से अच्छी है हमने दुनिया करीब से लगने लगे हैं सारे रिश्ते अजीब से ।।।

Matlabi Log shayari in hindi
Matlabi Log shayari in hindi

ऐसे भी मोहब्बत की सजा देती है दुनिया, मर जाए तो जीने की दुआ देती है दुनिया ।।

मतलब की दुनिया में कौन किसी का होता है धोखा वही देता है भरोसा जिस पर सबसे ज्यादा होता है ।।

matlabi paise ki duniya hai shayari

लगता है भूल शायद बड़ी कर ली,  दिल ने दुनिया से दोस्ती कर ली ।।

matlabi paise ki duniya hai shayari
matlabi paise ki duniya hai shayari

आज भी बुरी क्या है कल भी यह बुरी क्या थी उसका नाम दुनिया है यह बदलती रहती है ।।

दुनिया जिसे कहते हैं जादू का खिलौना है मिल जाए तो मिट्टी को जाए तो सोना है ।।

दुनिया में हूं दुनिया का तलब गार नहीं हूं बाजार से गुजरा हूं खरीदार नहीं हूं ।।

matlabi duniya shayari in hindi

मतलबी दुनिया में मतलब एक अफ़साने हैं जरूरत पड़े तो लोगों के पास सिर्फ बहाने है ।।

इस दुनिया में हर चेहरे पर नकाब है शायद इसलिए पूरे होते नहीं ख्वाब हैं ।।

मतलबी दुनिया की क्या कहे यहां तो रिश्ते भी रेत की तरफ फिसलते हैं ।।

मतलबी दुनिया के लोग खड़े हैं हाथों में पत्थर लेकर मैं कहां तक भागु शीशे का मुकद्दर लेकर ।।

बिना मतलब के कोई मुझे ढूंढे शायद ऐसा कोई इंसान नहीं है 

duniya matlabi hai shayari

मतलबी दुनिया में सच्चाई और वफादारी की कोई कीमत नहीं या तो सब कुछ मतलब के लिए होता है ।।।

duniya matlabi hai shayari
duniya matlabi hai shayari

दुनिया का सोल है जब तक काम है तब तक नाम है वरना दूर से ही सलाम है ।।।

मतलबी लोगों से क्यों रखे हम वास्ता सामने आते दिखे बदल लेना चाहिए अपना रास्ता ।

shayari matlabi duniya

कुछ मतलबी लोग ना आते तो जिंदगी इतनी बुरी भी नहीं थी ।।

कुछ लोग दोस्ती का मतलब सिर्फ अपने फायदे से समझते हैं ।।

मतलबी इस दुनिया के आजाब होते कायदे हो नुकसान किसी का भी देखे जाते खुद के फायदे ।।

आप यहां तक पहुंचे हैं तो उम्मीद करता हूं कि आपने इस पोस्ट shayari matlabi duniya को पूरा पढ़ लिया होगा अगर आपने इस पोस्ट Matlabi duniya shayari को पूरा पढ़ लिया है तो आपने हमारी बेहतरीन कलेक्शन को समझा होगा कैसे लगी आपको हमारी यह बेहतरीन मतलबी दुनिया शायरी इन हिंदी अगर आपको यह अच्छी लगी हो तो नीचे कमेंट जरुर कीजिए और अपने सोशल मीडिया के ग्रुप या अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर जरूर हमारी शायरी को शेयर कीजिए ताकि और भी लोगों तक किसी शायरी पहुंच सके ।।

अगर आप और भी ऐसी बेहतरीन सारी पढ़ना पसंद करते हैं तो आप हमारी वेबसाइट के होम पेज पर जा सकते हैं जहां पर और भी तरह-तरह की हिंदी शायरी अवेलेबल है जिन्हें फ्री ऑफ कॉस्ट पढ़ सकते हैं और आनंद ले सकते हैं ।।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *